DehradunUttar PradeshUttarakhand

ऋषिकेश: 16 अक्टूबर को निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा नदी में गिरे और लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद

Rishikesh: Body of man who fell into Ganga river from under-construction Bajrang Setu on October 16 and went missing recovered

देहरादून,22 अक्टूबर 2025 : ऋषिकेश के ढालवाला में निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा नदी में गिरे और लापता हुए व्यक्ति का शव आज SDRF द्वारा बरामद कर लिया गया है

दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को समय लगभग 10:10 बजे थाना लक्ष्मण झूला से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि बजरंग सेतु से एक व्यक्ति गंगा नदी में गिर गया है, जो लापता है.

इस सूचना पर एस०डी०आर०एफ० टीम ढालवाला द्वारा लगातार विगत दिनों से गंगा नदी व संभावित स्थानों पर सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।

आज दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को ASI विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व मे SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान व्यक्ति का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है

व्यक्ति की पहचान हेमंत सोनी पुत्र स्वर्गीय श्री आनंद सोनी,उम्र 31 वर्ष, निवासी: कटवारिया सराय, हौज खास, नई दिल्ली के रूप में हुयी है

शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!