डोईवाला के लाल तप्पड़ में हुई मुठभेड़,फायरिंग में 2 बदमाशों के लगी गोली
Encounter took place in Lal Tappad of Doiwala, two criminals were shot in the firing.

देहरादून,22 अक्टूबर 2025 : डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी.
जिसमें पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं जबकि एक अन्य फरार हो गया है.
जिले में सघन चेकिंग अभियान
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर कल पूरे जिले में एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
यह अभियान त्यौहार के सीजन में अपराधियों के सक्रीय होने के मद्देनजर चलाया गया था
इस दौरान जगह-जगह पुलिस द्वारा वाहनों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी.
इस दौरान 293000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.
लाल तप्पड़ में पुलिस मुठभेड़
बीती रात्रि लगभग 11 बजे पुलिस को लाल तप्पड़ क्षेत्र में बदमाशों के होने की जानकारी मिली.
पुलिस द्वारा बैरेकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया.
लेकिन रुकने की बजाय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया.
जिसके बाद समस्त जिले की पुलिस को हाई-अलर्ट पर कर दिया गया.
दो बदमाशों के लगी गोली
इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
जिसमें दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है.
जिन्हें घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है.
जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया.
जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की गयी.
घायल बदमाशों को लाया गया डोईवाला
पुलिस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह डोईवाला पहुंचे.
उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.
घायल दोनों बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों बदमाशों को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट (HIMS) भेज दिया गया.
दून हॉस्पिटल के बाहर फायरिंग के हैं आरोपी
मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गयी है
ये दोनों बदमाश बीते दिनों दून राजकीय चिकित्सालय के बाहर फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल करने के आरोपी हैं.
जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी.
इनमें से एक 25 वर्षीय सोहेल खान है.
वह देहरादून की ईसी रोड़ करनपुर का रहने वाला है.
जबकि दूसरा 23 वर्षीय शानू है.
वह देहरादून के चावला चौक नालापानी रोड करनपुर का रहने वाला है.
पुलिस द्वारा बरामदगी
इस घटना में पुलिस द्वारा घटनास्थल से बदमाशों के पास से 2 तमंचे,जिन्दा कारतूस और खोखा रॉउंड के अलावा घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन को बरामद किया गया है.