Dehradun

होली एंजल स्कूल में “नो बैग डे” पर हुई विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां

Holy Angel School children did creative activities on 'No Bag Day"

देहरादून,27 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नो बैग डे उत्साहपूर्वक मनाया गया.

इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

प्राथमिक सेक्शन में नवरात्रि के उपलक्ष्य में छात्राओं को माँ दुर्गा के नौ रूपों के अनुसार सजाया गया।

छोटे बच्चों ने Fun with Conjunctions गतिविधि का आनंद लिया।

जूनियर वर्ग के लिए कार्ड बनाने, थंब पेंटिंग और व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित की गई

मिडिल स्कूल के छात्रों ने शिल्प-निर्माण और पेपर कटिंग गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

सीनियर छात्रों ने क्विज़, वाद-विवाद, रोल प्ले और बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद बच्छेती और डायरेक्टर डॉ. आकाश कुसुम बच्छेती ने विजेता छात्रों को प्रोत्साहित किया।

प्रिंसिपल अमित ममगाई ने कहा कि नो बैग डे ने बच्चों के सीखने को और अधिक रोचक और यादगार बना दिया।

इस अवसर पर Sparsh Himalaya University Ayurvedic College, डोईवाला की टीम द्वारा 10वें आयुर्वेदिक दिवस पर एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मैनेजर आर.एल. थपलियाल, कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर, चैतन्य बमरारा सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!