डोईवाला में खुले में कूड़ा फेंकने पर हुआ कुल 8700 रुपये का चालान
A total of 8700 rupees fine was imposed for throwing garbage in the open in Doiwala

देहरादून, 12 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad,Doiwala) के द्वारा आज भानियावाला क्षेत्र और पुराने हरिद्वार मार्ग पर सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया.
जिसके तहत उल्लंघन कर्ताओं पर कुल आठ हजार सात सौ रुपियों का चालान किया गया है.
आज नगर पालिका परिषद डोईवाला के सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत (Sanitary Inspector,Sachin Rawat) की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
अभियान के दौरान, टीम ने नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों से कुल 8,700 रुपये का जुर्माना वसूला.
जुर्माना लगाने के साथ-साथ, नगर पालिका की टीम ने आम जनता को जागरूक करने का भी प्रयास किया.
लोगों को समझाया गया कि वे सिंगल-यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) का इस्तेमाल न करें.
अपने घरों के कूड़े को नगर पालिका की गाड़ियों में ही डालें.
अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे,
ताकि डोईवाला को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.