
देहरादून ,11 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश की राजधानी देहरादून में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं.
इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब घर में घुसकर चोर मर्सीडीज कार लेकर फरार हो गये.
हालांकि पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर की इस चोरी का खुलासा कर दिया है.
इसके साथ ही चोरी की गयी कार भी बरामद कर ली गयी है.
Mercedees Car stolen from Dalanwala of Dehradun.
कब और कहां हुई कार चोरी ?
यह मामला देहरादून के डालनवाला की है.
यहां नेमि रोड नियर कारमन स्कूल के पास मानव जौहर नाम का व्यक्ति रहता है.
मानव जौहर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में घटना की जानकारी दी.
उसने बताया कि बीती रात्रि उसके घर से मर्सीडीज कार DL 7C S 2101 चोरी हो गयी है.
अज्ञात व्यक्तियों ने घर में सो रहे गार्ड के बगल में रखी चाबी उठा ली.
जिसके बाद वह कार को चोरी कर के फुर्र हो गये.
Mercedees Car stolen from Dalanwala of Dehradun.
पुलिस ने दबोचे चोर,कार बरामद
इस घटना की जानकारी मिलने पर डालनवाला पुलिस तुरंत हरकत में आयी.
गठित की गयी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया.
जिसके आधार पर अपराधी को पकड़ने का जाल बुना गया.
Mercedees Car stolen from Dalanwala of Dehradun.
जंगल से हुई बरामद कार
पुलिस टीम ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में लाडपुर के जंगल से कार को बरामद कर लिया.
जिसके साथ चोरी के दो आरोपी भी गिरफ्तार किये गये हैं.
चोरों ने इस मर्सीडीज कार की आगे-पीछे की नंबर प्लेट को अखबार से ढका हुआ था.
पुलिस का कहना है कि कार को बेचने के उद्देश्य से चोरों ने जंगल में छिपाया था.
Mercedees Car stolen from Dalanwala of Dehradun.
क्या बताया पूछताछ में ?
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों नशे के आदी हैं.
उन्होंने अपने नशे के इंतेजाम के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
रात्रि में चोरी की नीयत से दोनो अभियुक्त नेमि रोड स्थित एक मकान में घुसे थे,
जहां गॉर्ड को सोता देख उनके द्वारा उसके बगल में रखी मर्सिडीज़ कार की चाबी को उठाकर कार को चोरी किया गया था.
Mercedees Car stolen from Dalanwala of Dehradun.
कौन हैं ये चोरी के आरोपी
1- मोनू पुत्र बलवीर प्रसाद निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र – 25 वर्ष
2- अमन पुत्र आनंद निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र – 25 वर्ष
बरामदगी:-
मर्सिडीज़ कार सँ० – DL 7C S 2101 (कीमत 50 लाख ₹)
पुलिस टीम:-
1- उ०नि० सतवीर भंडारी, चौकी प्रभारी आराघर
2- कां० विजय
3- कां० आदित्य राठी