CrimeDehradunNationalUttar PradeshUttarakhand

देहरादून के रानीपोखरी धर्मांतरण का निकला इंटरनेशनल कनेक्शन,FACEBOOK,लूडो स्टार,ZOOM से संपर्क साधा

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से रानीपोखरी धर्मान्तरण मामले का आगे का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया कि किस प्रकार यह मामला इंटरस्टेट न होकर इंटरनेशनल स्तर का है. इस मामले के तार उत्तर प्रदेश के आगरा से लेकर दुबई और पाकिस्तान तक जुड़े हैं इस मामले के अभियुक्तों को आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिन्हें क़ानूनी कार्रवाई के लिए देहरादून लाने की तैयारी की जा रही है

देहरादून के रानीपोखरी धर्मान्तरण मामले का खुलासा

• पाकिस्तान और दुबई से जुड़े हैं इस मामले के तार

• पकिस्तान के मौलवी के माध्यम से इस्लाम की तालीम

• लूडो स्टार एप्लीकेशन के माध्यम से मौलवी से संपर्क

• जूम एप्प का भी किया गया तालीम के लिए उपयोग

देहरादून,26 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से रानीपोखरी धर्मान्तरण (Ranipokahri Islam Forced Conversion) मामले का आगे का खुलासा किया.

एसएसपी ने बताया कि किस प्रकार यह मामला इंटरस्टेट न होकर इंटरनेशनल स्तर का है.

इस मामले के तार उत्तर प्रदेश के आगरा से लेकर दुबई और पाकिस्तान तक जुड़े हैं

कैसे हुई खुलासे की शुरुआत ?

देहरादून के रानीपोखरी थाने में 18 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई.

जिसमें कहा गया कि उनकी 21 वर्षीय बेटी का कुछ मुस्लिम लड़के और लड़कियां जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके लिए पैसे और अन्य लालच दिए जा रहे हैं.

यह भी कहा कि जिससे उनकी बेटी का व्यवहार अजीब हो गया है.

शिकायत के आधार पर थाना रानीपोखरी में अब्दुर रहमान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

यह केस धारा 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत दर्ज किया गया

एसपी ( देहात ) ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीम ने पता लगाया कि इस मामले के तार न केवल आगरा धर्मान्तरण मामले के चलते इंटरस्टेट हैं बल्कि यह एक इंटरनेशनल मामला है.

FACEBOOK से दोस्ती

इस मामले की पीड़िता (जिसे बाद में मरियम नाम दिया गया) नाबालिग थी.

फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती मुजफ्फरनगर के रहने वाले अबू तालिब से हुई थी.

अबू तालिब ने उसे इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया.

उसने कलमा भेजकर उसे मुस्लिम बनने और मरियम नाम अपनाने को कहा.

आरोप है कि अबू तालिब ने पीड़िता को अपने धनबाद (झारखंड) के दोस्त अयान से मिलवाया.

उसने पीड़िता को घर से भगाकर अयान से निकाह करने की साजिश रची.

उसने आयशा उर्फ कृष्णा (गोवा), अब्दुर रहमान उर्फ रूपेंद्र प्रताप सिंह (सहसपुर) और अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह (दिल्ली) से भी संपर्क करवाया, जो हिंदू धर्म से धर्मांतरित हुए थे.

पुलिस जांच में सामने आया कि आयशा ने अबू तालिब को पैसे देकर पीड़िता को ऑनलाइन कपड़े भिजवाए

और उसी ने भागने के लिए फोन व सिम उपलब्ध करवाया.

भागने की प्लानिंग,फोन के टुकड़े कर बाल्टी में डुबाना

अयान ने पीड़िता को एक वीडियो भेजकर भागने की प्लानिंग बतलायी.

इस वीडियो में बताया कि सिम से ओटीपी लेकर व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड करो.

जिसके बाद फोन की बैटरी निकालकर फोन को दो टुकड़ों में कर दो.

जिसे 2 दिन तक पानी से भरी बाल्टी में रखकर कूड़े में फेंक दो.

उसने पीड़िता को व्हाट्सएप से ही बात करने को कहा.

अब्दुर रहमान ने भी पीड़िता से लगातार संपर्क किया.

उसने तालिब व आयशा के संपर्क में रहकर रानीपोखरी तक कैब भेजी.

लेकिन प्लान तब फेल हो गया जब पीड़िता ने अंतिम समय पर मना कर दिया.

योजना के अनुसार पीड़िता को दिल्ली में अब्दुल रहमान के घर सेफ हाउस में रखकर धर्मांतरण के बाद अयान से निकाह कराना था.

देहरादून की सुमैया का मामला

देहरादून के प्रेमनगर की रहने वाली एक अन्य लड़की सुमैया भी इसी तरह के मामले से जुडी है.

सुमैया बरेली की रहने वाली है उसकी दोस्ती भी एक मुस्लिम युवती से हुई.

ZOOM APP के माध्यम से उसे कुरान की तालीम दी गयी.

उसे रमजान में कश्मीर बुलाकार इस्लाम अपनाने को प्रेरित किया गया

उसने “रिवर्ट टू इस्लाम” नाम के ग्रुप ज्वाइन किये.

इन ग्रुप में पाकिस्तान, इजिप्ट, यूके और अन्य मुस्लिम देशों के लोग जुड़े थे.

लूडो स्टार एप्लिकेशन से पाकिस्तानी मौलवी से कांटेक्ट

सुमैया ने एक पाकिस्तानी एप्लीकेशन लूडो स्टार डाउनलोड किया

वह पाकिस्तानियों के साथ लूडो खेलने लगी.

जब उन्हें लगा कि उसे इस्लाम में रुचि है, तो वे उसका गर्मजोशी से स्वागत करते थे.

लूडो खेलने के दौरान उसकी पहचान पाकिस्तान के मौलवी तनवीर अहमद से हुई,

इस मौलवी ने उसे निशुल्क कुरान पढ़ाने का प्रस्ताव दिया.

इस मामले में पढ़ाने के शुल्क जमा करने के तरीके को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का भी शक है

उत्तराखंड के सख्त कानून के चलते दिल्ली बना केंद्र

उत्तराखंड में सख्त धर्मांतरण कानून और यूसीसी (Uniform Civil Code) लागू होने के कारण सुमैया को दिल्ली बुलाया गया.

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों अबु तालिब, अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, अब्दुल्ला, अब्दुर रहमान, आयशा उर्फ कृष्णा को न्यायालय से वारंट ‘बी’ प्राप्त कर देहरादून लाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!