डोईवाला पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 10 घंटे में चोर दबोचा, बाइक बरामद
Due to the quick action of Doiwala police, the thief was caught in 10 hours and the bike was recovered
देहरादून,8 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मात्र 10 घंटों के भीतर ही चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आर्यन अस्पताल के पास से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन चोरी हो गया था।
पीड़ित अरुण सैनी ने इस संबंध में कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया।
रात्रि में चल रहे रूटीन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया।
आरोपी
आरोपी की पहचान पवन पुत्र स्व0 बलवीर नेगी, निवासी वैदिक नगर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है।
पुलिस टीम:
उ0नि0 मुकेश कुमार
कानि0 हरीश उप्रेती
कानि0 लाखन सिंह
कानि0 निखिल कुमार