CrimeDehradun

पशु तस्कर पकड़ने पर सीओ और डोईवाला कोतवाल सम्मानित

CO and Doiwala Kotwal honored for catching animal smuggler

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते दिनों डोईवाला के एक गांव से चोरी किये गए पशुओं को बरामद करने के मामले में पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है

पुलिस अधिकारी सम्मानित

राज्य किसान सैनिक एकता मंच के द्वारा बीते रोज पुलिस सर्किल ऑफिसर अभिनय चौधरी और कोतवाल इंस्पेक्टर विनोद गुसाईं को सम्मानित किया गया

मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा शॉल ओढ़ाकर और पुष्प माला के द्वारा पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन किया गया

अध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के प्रति पुलिस का सकारात्मक रुख प्रशंसनीय है

श्री राणा ने कहा कि कोतवाल डोईवाला ने त्वरित कार्रवाई की जिसके चलते चोरी के पशु सकुशल बरामद किये जा सके

डोईवाला पुलिस इसके लिए बधाई की पात्र है

दो बैलों की चोरी का मामला

25 अप्रैल 2024 को डोईवाला के सिमलास ग्रांट के रहने वाले सुभाष पाल नाम के व्यक्ति के घर के आंगन से दो बैल चोरी हो गए थे

पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तो

घटना स्थल जगंल का होने के कारण आस-पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं था

ऐसे में पुलिस ने मैन्युअल इसकी इन्वेस्टीगेशन शुरू की

और इस तरह किया पशु तस्करी का खुलासा

डोईवाला पुलिस को घटना स्थल पर पशुओं और व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले,

जिनका पीछा करते हुए डोईवाला से पुलिस जंगल के रास्ते पैदल-पैदल बुग्गावाला क्षेत्र की ओर पहुँची।

इसी बीच मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि बन्दरजूड नाम स्थान पर गांव के ही एक व्यक्ति के घर एक भैंस बंधा हुआ है,

जो सम्भवत: चोरी की घटना से सम्बन्धित है।

सूचना पर पुलिस टीम तत्काल बन्दरजूड गांव पहुँची,

जहां उन्हें एक अन्य व्यक्ति मिला जिसके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उनकी भी एक भैंस घर के बाहर से किसी व्यक्ति द्वारा चुरा ली गयी है।

जिसें ढूंढते हुए वह भी उस गांव में पहुंचे हैं।

पुलिस टीम ने दी दबिश

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गावं में स्थित सत्तार उर्फ मोहल्ड के घर पर दबिश दी गयी तो उसके घर चोरी किया गया भैंस बरामद हुआ।

सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र रिजवान द्वारा डोईवाला क्षेत्र से 02 बैल चोरी किये हैं, जिन्हें उसके द्वारा जंगल में छिपा रखा है।

अभियुक्त सत्तार को साथ लेकर पुलिस टीम द्वारा उसकी निशान देही पर डोईवाला क्षेत्र से चोरी हुए 02 बैलों को उसके पुत्र रिजवान के कब्जे से बरामद किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1-रिजवान पुत्र सत्तार उर्फ मोहल्ड निवासी बन्दरजूड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र- 30 वर्ष
2-सत्तार उर्फ मोहल्ड पुत्र सद्दीक निवासी बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र- 60 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त रिजवान

1-मु0अ0स0 137/24 धारा 379/34/411 भादवि एवं धारा 11 (घ)(च) पशु क्रूरता अधिनियम-थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0 24/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम-थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
3- मु0अ0स0 67/22 धारा 147/323 भादवि -थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
4- मु0अ0स0 38/22 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम भादवि -थाना बुग्गावाला, हरिद्वार

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सत्तार उर्फ मोहल्ड

1- मु0अ0स0 137/24 धारा 379/34/411 भादवि एवं धारा 11 (घ)(च) पशु क्रूरता अधिनियम-थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0 41/19 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम -थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
3- मु0अ0स0 35/20 धारा 188/269 भादवि व 51बी DM ACT एवं 3/11(2) पशु क्रूरता अधिनियम- थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
4- मु0अ0स0 38/22 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
5- मु0अ0स0 61/23 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
6- मु0अ0स0 67/22 धारा 147/323 भादवि, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
7-चालानी रिपोर्ट सं0- 01/21 धारा 110जी सीआरपीसी, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार

पुलिस टीम
——————–
01-नि0 विनोद सिंह गुसांई-प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02-उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमाई
03–कानि0 लाखन सिंह
04-कानि0 मौ0 अरशद

सम्मानित करने के दौरान ये रहे उपस्थित

सरदार सुरेंद्र सिंह राणा,दरपान बोरा,जरनैल सिंह,सुमेर चंद रवि,पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी,सुरेश पुंडीर,राम मूर्ति ताई,प्रेम सिंह , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

एक मामला ये भी

मोहम्मद सत्तार की भैंस चोरी

अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दूधली के जंगल से मोहम्मद सत्तार की भैंस को चोरी कर लिया गया था,

इस मामले में देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस ने चोरी करने वाले 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया

जिनसे चोरी की भैंस भी बरामद कर ली गयी थी

यह मामला 29 अप्रैल 2024 का है

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- अशोक पुत्र रमेश राम निवासी सीमाद्वार थाना बसंत विहार देहरादून
2- मनोज कुमार पुत्र ममतोस निवासी जीएमएस रोड थाना वसंत विहार जनपद देहरादून
3- विकास पुत्र उमाशंकर निवासी जीएमएस रोड थाना वसंत विहार देहरादून
4- करण पुत्र राजकुमार निवासी लेन नं०- 7 हरबंस वाला थाना बसंत विहार देहरादून

बरामदगी :-

1- एक पशु (भैंस)
2- महिंद्रा बलोरो पिकअप यू0के0-07-सीबी-4796

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!