CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला के चांदमारी में कार दुर्घटना

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के वार्ड संख्या 18 के अंतर्गत बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई

इस कार में एक दंपति सवार थे

गनीमत यह रही कि इतनी जबरदस्त तरीके से कार पलटने के बावजूद कार में सवार दंपति पूरी तरह से सुरक्षित है.

बीती रात एक सफेद रंग की वैगन आर Lxi कार में एक दंपति सवार थे

वह दूधली की ओर से डोईवाला की तरफ आ रहे थे

इसी दौरान नैंसी इंटरनेशनल स्कूल का मोड पर करने के बाद अचानक उनकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई

और वह खेत में जाकर पूरी तरह से पलट गई यानी कि कार के पहिए आकाश की तरफ हो गए

कार के पलटने से जबरदस्त आवाज उत्पन्न हुई

तभी दुर्घटनास्थल के आसपास के चार युवक मौके पर पहुंचे

उनके द्वारा गाड़ी को पलट कर सीधा करने की कोशिश की गई

दुर्घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए जिनके द्वारा गाड़ी को पलट कर वापस सीधा खड़ा किया गया

इस कार में सवार पति-पत्नी सकुशल हैं.

बाद में दो कारों को मंगवाकर उनकी मदद से पलटी हुई कार को खेत से बाहर निकल गया है.

जानकारी के अनुसार कल दुधली के शिवाय वेडिंग पॉइंट में एक शादी समारोह था

जिसमें शामिल होने के लिए पति-पत्नी और उनके अन्य रिश्तेदार गए हुए थे

लेकिन विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे इस दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

गौरतलब है कि पिछले लगभग 6 महीने में चांदमारी के इस मोड़ के पास कई दुर्घटनाएं हो चुकी है

वाहन पलट कर खेत में जा गिरे हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!