
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के प्रेमनार बाजार में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद डोईवाला ने शहरी विकास निदेशालय के निर्देशों के तहत किया
इस कार्यक्रम में उत्तरखंड के विभिन्न विभागों ने प्रतिभाग किया
जिनमें उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL), कृषि विभाग,खाद्य आपूर्ति विभाग,उद्यान विभाग,बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग आदि शामिल रहे
इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को जानकारी प्रदान की गई
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर भी लगाया गया।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” वाहन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं प्रधानमंत्री का संबोधन भी प्रसारित किया गया।
.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों से विकसित भारत से संबंधित एवं SVEEP के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कराई गई
कार्यक्रम में विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला, एन० एस० नयाल, अवतार सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी,सामाजिक कार्यकर्त्ता अवतार सिंह सैनी,नगीना रानी,सुन्दर लोधी आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।