World

31 साल जेल,154 कोड़ों की सजा और अब मिला इस महिला को “नोबेल शांति पुरूस्कार”

This year’s Nobel Peace Prize has been awarded to Iranian human rights activist Nargis Mohammadi.

नई दिल्ली: ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को दिया गया है

उन्हें यह पुरस्कार ईरान में महिलाओं की हालत को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष को लेकर दिया गया है

नरगिस मोहम्मदी ने ईरान में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए एक लंबा संघर्ष किया है

नरगिस मोहम्मदी ईरान की महिला पत्रकार और मानवाधिकार एक्टिविस्ट है

उन्हें ईरान की सरकार के द्वारा 13 बार गिरफ्तार भी किया गया है

51 साल की नरगिस अब भी ईरान की एवान जेल में कैद है

उन्हें 31 साल की जेल और 154 कोड़ों की सजा सुनाई गई है

ईरान की सरकार के द्वारा उन्हें सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

नरगिस मोहम्मदी का जन्म 21 अप्रैल 1972 को ईरान के कुर्दिस्तान में हुआ था

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इंजीनियर भी रही है और वह कईं अखबारों में कॉलम भी लिखती रही है

1990 के दशक में उन्होंने महिलाओं के हक में आवाज उठानी और संघर्ष शुरू किया

उन्होंने वर्ष 2003 में तेहरान के Defenders of Human Rights Center डिफेंडर्स आफ हुमन राइट्स सेंटर में काम शुरू किया

जेल में बंद कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों की सहायता के आरोप में पहली बार उन्हें वर्ष 2011 में जेल हुई थी

इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी

लेकिन वर्ष 2015 में उन्हें दोबारा जेल हुई

दुनिया में अब तक 111 व्यक्तियों को नोबेल शांति पुरस्कार मिला है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!