DehradunNationalUttarakhandWorld

बिग बॉस 17 में पहुंचे देहरादून के अनुराग डोभाल,UK07 Rider और BABU Bhaiya के नाम से है पॉपुलर

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Anurag Dobhal पहुंचे Big Boss में

देहरादून के डोईवाला अंतर्गत अठूरवाला में रहने वाले अनुराग डोभाल की बिग बॉस के सीजन 17 में एंट्री हो गयी है

यह पहली बार है किसी Motovlogger को बिग बॉस में एंट्री मिली हो

बिग बस के सीजन 17 का प्रसारण कलर टीवी पर किया जा रहा है

बिग बॉस 17 में सेलिब्रिटी चयन होने के बाद तीन माह के लिए वह बिग बॉस के घर में रहेंगे

कौन है Anurag Dobhal,UK07 Rider ,Babu Bhaiya

अनुराग डोभाल को देश के नंबर 1 Motovlogger के रूप में जाना जाता है

अनुराग डोभाल एक जाने-माने Motovlogger, यूट्यूब और सोशल मीडिया स्टार है

जिन्हें दुनिया UK07 Rider के नाम से जानती है अनुराग डोभाल को बाबू भैया के नाम से भी जाना जाता है

वह अपनी केटीएम आरसी 200 मोटरसाइकिल राइडिंग से सभी की नजर में आए

इंस्टाग्राम पर अनुराग डोभाल के 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं

यूट्यूब पर अनुराग डोभाल के 7.21 से अधिक फॉलोअर्स है

सलमान खान के साथ किया सिग्नेचर स्टेप

Signature Step with Salman Khan

कलर टीवी के द्वारा बिग बॉस सीजन 17 के एक वीडियो में अनुराग डोभाल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं

इस दौरान अनुराग डोभाल ने सलमान खान के साथ दबंग मूवी का सिग्नेचर स्टेप भी किया है

वह सलमान के साथ “हुड दबंग दबंग दबंग” पर डांस करते दिख रहे हैं

अनुराग के पिता ने जतायी ख़ुशी

अपने फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने कुछ घंटों पहले लिखा कि “कल या परसों की पोस्ट में, मैं अपनी, आज तक की कमाई हुई दौलत को साझा करने वाला हूं ..”

यूके तेज से बात करते हुये जे पी डोभाल ने बताया कि “यह मेरे जीवन का अनमोल पल है यह सब आप लोगों की शुभकामनाओं से ही हो पाया है”

उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने बेटे अनुराग डोभाल पर कैरियर को थोपने की कोशिश नही की

बल्कि उसके हॉलिस्टिक डेवलपमेंट को चुना

ताकि वह अपनी इच्छा के अनुसार किसी फील्ड में मुकाम हासिल करे

अनुराग डोभाल के पिता एक शिक्षक हैं

वह 14 वर्षों (2005 से 2019 ) तक डोईवाला के दुधली इंटर कॉलेज में शिक्षक रहे हैं जिसके बाद वह नैचोली,टिहरी गढ़वाल शिक्षणरत रहे

वह वर्तमान में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के डोबरा चांठी स्थित उप्पू इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं

अनुराग डोभाल के कलेक्शन में शामिल है

सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुराग के कलेक्शन में Ducati V4S, KTM, BMW GS310, and KAWASAKI ZX10R.कावासाकी निंजा एच2, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर प्रो, बीएमडब्ल्यू 1250 जीएसए, सुजुकी हायाबुसा, टोयोटा हिलक्स, फोर्ड मस्टैंग जीटी, किआ सोनेट और बहुत कुछ शामिल हैं।

यूके तेज ने 21 मई 2020 को लगायी थी अनुराग डोभाल की न्यूज़

और जब Anurag Dobhgal के पिता ने चलायी स्पीड पर बाइक 

इस न्यूज़ में अनुराग डोभाल के पिता जे पी डोभाल ने देहरादून की थानों रोड पर बेटे की KTM बाइक चलायी थी

इसका वीडियो और न्यूज़ दोनों ही आपके साथ शेयर की जा रही है

देहरादून : बातों-बातों में ही जब एक टीचर ने चलायी बेटे की KTM बाइक तो अपलोड करते ही लाखों व्यूज आने शुरू हो गये।

लगभग हफ्ते भर में एक करोड़ से ज्यादा व्यूज हो गए हैं जो अब भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

फेसबुक पर “oye sunday kab hai yaar” प्रोफाइल पर “Baap to Baap hota hai yaar” पर ही अकेले 4.6 मिलियन यानी 46 लाख व्यूज हैं इसके अलावा,JJ Rocks पर 22 लाख,टिक-टॉक 30 लाख,इंस्टाग्राम 40 लाख व्यूज आये हैं।https://youtu.be/KkKr35LuimQ

(वीडियो देखें) “Baap……. Baap Hota Hai” डोईवाला के टीचर की KTM राइड को मिले हफ्ते भर में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

देहरादून : बातों-बातों में ही जब एक टीचर ने चलायी बेटे की KTM बाइक तो video अपलोड करते ही लाखों व्यूज आने शुरू हो गये।

लगभग हफ्ते भर में एक करोड़ से ज्यादा व्यूज हो गए हैं जो अब भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

फेसबुक पर “oye sunday kab hai yaar” प्रोफाइल पर “Baap to Baap hota hai yaar” पर ही अकेले 4.6 मिलियन यानी 46 लाख व्यूज हैं

इसके अलावा,JJ Rocks पर 22 लाख,टिक-टॉक 30 लाख,इंस्टाग्राम 40 लाख व्यूज आये हैं।

बेटे को सबक सिखाने को यूहीं चलायी बाइक :–

“यूके तेज” से बातचीत में जेपी डोभाल ने बताया कि वो सिर्फ जरा सी दूर ही बाइक चलाने वाले थे

लेकिन तभी उनको लगा कि आज की जनरेशन को भी इस बात का ख्याल होना चाहिए कि जब वो घर से बाहर तेज बाइक चलाते हैं तब उनके माँ-बाप घर पर उनके लिए कितनी टेंशन में होते हैं।

बेटे को इस बात का अंदाजा करवाने के उद्देश्य से ही बिना किसी प्लानिंग के अचानक उन्होंने ये बाइक राइड की

बेटे के साथ ही यंग जेनेरशन को सेफ्टी और यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश देने की उन्होंने कोशिश की है।

है कौन हैं ये टीचर :—-

डोईवाला के अठूरवाला में रहने वाले जगदम्बा प्रसाद डोभाल शिक्षा के क्षेत्र में कईं राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पुरुस्कारों से नवाजे जा चुके हैं।

लगभग 9 वर्षों तक दुधली इंटर कॉलेज में टीचर रहे हैं।वर्तमान में जीआईसी केसधार,नैचुली,चंबा,टिहरी में तैनात हैं।

यूके तेज ने 30 जनवरी 2023 को पब्लिश की अनुराग डोभाल की एक ओर न्यूज़

और जब….. “यूट्यूबर और बाइक राइडर” बना देहरादून ट्रैफिक पुलिस का “टीचर”

यातायात पुलिस देहरादून द्वारा विगत कुछ दिनों से स्टंट तथा रेश राइडरों के विरुद्ध नकेल कसी है।
अक्सर देखा गया हे कि स्टंट ड्राइवर पुलिस द्वारा पकड़ने के पश्चात भी अनोखे बहाने देकर अपना छुटकारा करा लेते हे। सायलेन्सर सही रखते हुए उसके अंदर खुर्द- बर्द कर पुलिस को चकमा देते हे.

इसी को नज़र में रखते हुए, पुलिसकर्मीओं की एक अनोखी क्लास आज SP ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे, IPS द्वारा लगाई गयी.
यातायात तथा सीपीयू में नियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षित किए जाने के उद्देश्य से आज शहर के प्रसिद्ध राइडर THE UK07 RIDER अनुराग डोभाल को आमंत्रित किया.

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : देहरादून की ट्रैफिक पुलिस/सीपीयू चालानकर्ताओं / कर्मियों को यातायात कार्यालय में विभिन्न प्रकार के साईलेंसर/एक्जॉस्ट/डीबी किलर के बारे में बताया गया व यह प्रशिक्षित किया गया कि मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार उपर्युक्त उपकरणों में से कौन-कौन से उपकरण वैध हैं और किस प्रकार से अवैध उपकरणों की पहचान/परख कर सकते हैं ।
किस तरह से रेश ड्राइवर पुलिस को बहाना बनाक़े छुटकारा पाते हे।

THE UK07 RIDER अनुराग डोभाल ने देहरादून के तमाम यू-टयूब ब्लॉगर/स्टंट राईडर/सुपरबाईक प्रेमियों से अनुरोध किया कि देहरादून जैसे शांत शहर में जान-बूझकर ओवरस्पीड व तेज आवाज में अपने वाहन न चलायें जिससे सड़क पर चल रही देहरादून की जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े ।

यू-टूबर के साथ साथ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा हयबुजा, कावासाकी के सर्विस सेंटर को भी अपने इंजीनियर के साथ सूपरबाइकस की जानकारी देने हेतु आमंत्रित किया गया था।

अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा देहरादून शहर के सुपरबाईक चालाको को संदेश दिया की ट्रैफ़िक पुलिस किसी भी यू-टूबर या बाइकर को दुश्मन नहीं मानती हे लेकिन शहर में चलते समय गाड़ी की आवज शांत हो और स्पीड लिमिट का पालन हो जिससे अन्य लोगों को कोई परेशानी ना हो।

साथ ही यह भी बताया गया की अपने वाहन में किसी प्रकार का कोई भी मॉडिफिकेशन व बाहर से कोई भी अन्य उपकरण न लगाये।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!