Dehradun

13 जून→ डोईवाला न्यूज़ बुलेटिन@रजनीश प्रताप सिंह तेज

(1) नगर पालिका ने मनाया स्वच्छता सप्ताह
प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर किये स्थापित

उच्च न्यायालय नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है

नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना किए जाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है

डोईवाला क्षेत्र के 4 स्थानों पर विशेष श्रमदान का आयोजन किया गया है जिसमें आम जनमानस से अपील की गयी है कि वह सभी श्रमदान में सहयोग प्रदान करें

पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर भी लगाए गए हैं आम जनमानस से अपील की जाती है कि वह सड़कों पर कूड़े को और प्लास्टिक को इधर-उधर ना फेंककर इन कलेक्शन सेंटर में ही डालें

(2) राज्य किसान सैनिक एकता मंच ने किया डॉ सुमेर चंद रवि को सम्मानित

राज्य किसान सैनिक एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा और महासचिव दरपान बोरा के नेतृत्व में डॉ सुमेर चंद रवि को शिक्षा एवम् सामाजिक क्षेत्रों में मिली उपलब्धियों के फलस्वरूप सम्मानित किया गया

इस अवसर पर किसान सैनिक एकता मंच के प्रवक्ता के रूप में उन्हें जिम्मेदारी दी गयी

मंच के संरक्षक उदय चंद पाल द्वारा डॉक्टर सुमेर चंद रवि के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया

डॉक्टर सुमेर चंद रवि ने किसान सैनिक एकता मंच का आभार व्यक्त करते हुए मंच के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया है

सम्मान कार्यक्रम का संचालन राज्य किसान सैनिक एकता मंच के सचिव जरनैल सिंह के द्वारा किया गया

इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पांचाल ,सुरेश पुंडीर ,अशोक कुमार वर्मा ,पृथ्वी सिंह, अतर सिंह ,राजवीर सिंह चौधरी ,हुकुम सिंह, सुंदर लोधी ,बख्तावर सिंह ,नरेंद्र सिंह लोधी ,नत्थू सिंह ,हरीकिशोर ,कुंदन सिंह बोरा आदि उपस्थित रहे

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

(3) कांग्रेसियों ने दी पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर को श्रद्धांजलि
“विकास की देवी” की दी संज्ञा

डोईवाला कांग्रेस द्वारा पूर्व काबीना मंत्री डॉ०इंदिरा हृदयेश की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की उत्तराखंड के विकास और सामाजिक कौशल की धनी रही स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के व्यवहार और राजनीतिक कुशलता की राज्य में “विकास की देवी” के नाम से मशहूर इंदिरा के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है

इंदिरा हृदयेश को बताया “आयरन लेडी”

डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा की उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में शुमार और कुमाऊं की आयरन लेडी के रूप में विख्यात डॉ. इंदिरा हृदयेश ने 1962 में समाजसेवा का व्रत लेकर राजनीति में प्रवेश किया और उत्तराखंड की राजनीति के शिखर तक पहुंचीं ।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,एस पी बहुगुणा,प्रमोद कपरुवांण शास्त्री,नगरपालिका सभासद गौरव मल्होत्रा,बलविंदर सिंह,अब्दुल कादिर,भारत भूषण कौशल,संजय खत्री,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,आशिक़ अली,सुनींल बरमन,डोईवाला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,रईस एहमद,कमल गोला,मुकेश प्रसाद,अखलाख साबरी,मो अकरम,विमल किशोर तिवारी,शाकिर हुसैन,शुभम काम्बोज,अखलाख साबरी,बाबूलाल,शाहरुख,राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट,आदि उपस्थित रहे ।

(4) बेमिसाल हैं 9 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियां

डोईवाला मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री विनय कंडवाल के नेतृत्व में महा जनसंपर्क अभियान के तहत भानियावाला में भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बेमिसाल बताया

कहा कि देश की 140 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया है

इस भरोसे ने 2014 से 2023 के 9 वर्षों ने शांति, समृद्धि और विकास की गति दिखाई है,

मुख्य वक्ता विनय रुहिला ने कहा कि विश्व मंच पर भारत की धमक की चर्चा करते हुए कहा कि जी -20 ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता पर मोहर लगाई है

डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने और पुराने कानूनों में सुधार करके महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, मंडल अध्यक्ष डोईवाला नरेंद्र सिंह नेगी,रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजल्वाण,बालावाला प्रशांत खरोला, माजरी प्रताप सिंह बस्सी, मंडल महामंत्री रविंदर बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता,जिला मंत्री उषा कोठरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी,महिला मोर्चा मंडल डोईवाला आरती लखेड़ा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनीत कोठारी,अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष हरविंदर सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरंग, महिला मोर्चा जिला मंत्री मंजू नेगी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल,मुन्ना चौहान, पुरुषोत्तम डोभाल, ओबीसी मंडल अध्यक्ष सुंदर लोधी तुषार नेगी सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पवार, सौरभ पाल, मनीष छेत्री, मधु भिन्डोला, पूनम तोमर, संतोषी बहुगुणा कृष्णा तड़ियाल, परमिंदर सिंह बाउ, पुष्पा प्रजापति,गणेश रावत राज कुमार राज, लच्छीराम लोधी, सम्पूर्ण रावत, अवतार सिंह सैनी अंकित काला, रामकिशन, प्रकाश कोठारी विनीत मनवाल,पंकज शर्मा, सुबोध नौटियाल,ईश्वर रौथाण ,रश्मि, पंकज बहुगुणा, आनंद कुमार, सुरेश सैनी,सोनू गोयल, सुभाष पेंगवाल,बॉबी शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!