Dehradun

“फर्जी मंगेतर” ने की डोईवाला की महिला के साथ धोखाधड़ी

Dehradun :Doiwala woman cheated by “fake fiance”

डोईवाला की एक महिला के साथ एक अनजान व्यक्ति ने रुपयों की धोखाधड़ी कर डाली है

इस धोखाधड़ी की शिकार महिला को जब इस बात का अंदाजा हुआ कि उससे संपर्क करने वाला व्यक्ति एक फर्जी व्यक्ति है तो उसने मामले को पुलिस तक पहुंचाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2023 को एक अनजान व्यक्ति ने डोईवाला की चांदमारी में रहने वाली एक महिला को संपर्क किया उसने अपना परिचय बतौर उसके मंगेतर दिया हालांकि वह वास्तव में मंगेतर नहीं था बल्कि उसे एक फर्जी मंगेतर कहा जा सकता है

इस फर्जी मंगेतर ने चांदमारी की इस महिला से मोबाइल फोन खरीदने की बात की

यह महिला इस व्यक्ति के झांसे में आ गई और उसने मोबाइल फोन खरीदने के नाम पर पेटीएम अकाउंट से ₹76000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए

जब इस महिला को इस धोखाधड़ी का अंदाजा हुआ तो उसे इसकी लिखित में शिकायत डोईवाला पुलिस को की एक जांच करते हुए पुलिस ने विपिन कुमार सैनी पुत्र बिलासी निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार 27 वर्ष नाम के इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

क्या बताया आरोपी ने पुलिस पूछताछ में

आरोपी विपिन कुमार से इस मामले के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि मैने बी फार्मा किया है तथा श्यामपुर मे अपने रिश्तेदार के यहाँ रह कर नौकरी की तलाश कर रहा हूँ,

मैने पैसों के लालच में डोईवाला निवासी महिला का फोन नम्बर लेकर योजना बनाकर कथित रूप से उसका मंगेतर बनकर मोबाईल फोन खरीदने की बात करके ऑनलाईन 76000 हजार रूपये 02 अलग-अलग खाते में मंगवाये थे

, जिसमे से मैने 58000/- रूपये वीरभद्र ऋषिकेश के मोबाईल विक्रेता के खाते मे

तथा 18000/- रूपये श्यामपुर ऋषिकेश के एक दुकानदार के खाते मे महिला से धोखाघडी कर ट्रांसफर कराये

18000/- रूपये उसी समय मैने उक्त दुकानदार से ले लिये थे,

शेष 58000/- रूपये दूसरे खाते मे थे,

चूंकि इस घटना की जानकारी पुलिस को हो गयी थी इस कारण मैने पुलिस की डर के कारण उक्त रूपये नही ले पाया व उक्त धनराशि पुलिस द्वारा उपरोक्त खाते फ्रीज करा दी गयी थी।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जो उसने 18000/- रूपये धोखाघडी से प्राप्त किये थे वो खर्च कर दिये है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!