DehradunUttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया डोईवाला के 10 वार्डों के “ओपन जिम” का वर्चुअल उद्घाटन

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा एक राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम के तहत डोईवाला के ओपन जिम का भी वर्चुअल उद्घाटन किया है.

आज नगर पालिका परिषद डोईवाला के विभिन्न 10 वार्डों में लगाए गए ओपन जिम का वर्चुअल उद्घाटन किया गया.

आज दोपहर डोईवाला नगर पालिका परिषद के प्रांगण में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (वर्चुअल) और डोईवाला एमएलए ब्रज भूषण गैरोला उपस्थित रहे.

नगर पालिका परिषद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भी एक ओपन जिम बनाया गया है.

इन वार्डों में लगे हैं ओपन जिम

कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा करते हुए बताया गया कि पालिका ने वार्ड सं0-01 मिस्सरवाला, 03 कान्हरवाला, 04 बारूवाला (दो ओपन जिम), 05 बिचली जौली, 07 जौलीग्रांट (दो ओपन जिम), 09 अठूरवाला द्वितीय, 13 त्रिघराट, 20 अम्बेडकर नगर मे कुल 10 ओपन जिम स्थापित किये है.

ये जिम मशीन लगायी गयी हैं

ओपन जिम के एक सेट मे कुल 6 मशीने है.

जिनमे

01 Cross Walker क्रास वॉकर,

01 Leg Press लेग प्रेस,

01 Air Walker एयर वॉकर,

01 Push and pull chair पुश एण्ड पुल चियर,

01 Standing Twister Triple स्टेंडिंग ट्विस्टर ट्रिपल एवं

01 Shoulder Wheel शोल्डर व्हील

लगायी गयी है.

ओपन एयर जिम Open Air Gym

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार के द्वारा खुली हवा में व्यायामशाला स्थापित की जा रही हैं जहां कोई भी व्यक्ति बिना कोई शुल्क दिये इसका उपयोग कर सकता है.

आज भाग-दौड़ की जिंदगी में जहां लोगों के पास विशेषतौर पर Gymnasium अर्थात Gym जाने का समय नही है वहां वह ओपन एयर जिम का दोहरा लाभ उठा सकते हैं .

पहला यह कि व्यायाम के द्वारा खुद को तंदरुस्त रखकर वहीं ओपन एयर होने के कारण पर्याप्त धूप का सेवन होने से शरीर में विटामिन ‘डी’ की भी आपूर्ति हो सकती है.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित 

कार्यक्रम मे पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सभासद हिमांशु राणा, प्रदीप सिंह नेगी, संदीप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विक्रम सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान, पालिका के लेखाकार सतीश चमोली, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूरी, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत एवं परमीत कुमार एवं पालिका कर्मचारीआदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!