DehradunExclusiveHaridwarPoliticsUttarakhand

धामी कैबिनेट के फैसले :उम्र कैद की सजा में परिवर्तन सहित कईं अहम फैसलों पर मुहर

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें 18 मुद्दों पर बड़े फैसलों पर मुहर लगी है.

Right To Education में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला

प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा

सहकारिता विभाग के निर्णय —

राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति,इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त

अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी,4867 करोड के लगभग का का आएगा अनुपूरक बजट

कैबिनेट ने दी मंजूरी,

राज्य केबिनेट में बड़ा फैसला अब उम्र कैद की सजा माफ़ी क़ो लेकर हुआ बड़ा फैसला अब कभी भी छोड़ा जा सकता है कैदी क़ो पहले 26 जनवरी, 15 अगस्त क़ो होती थी सजा माफ़ी

वही महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक महिला पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी.

पुरुष 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़ा जाता था लेकिन अब पुरुष क़ो 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!