CrimeDehradunExclusive

भंडाफोड़ : देहरादून में चलाये जा रह थे 500-500 के नकली नोट

देहरादून पुलिस ने नकली नोट बाजार में चलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है इस मामले के सूत्र राष्ट्रीय स्तर पर गिरोह से जुड़े बताये जा रहे हैं.
> रायपुर क्षेत्र में चलाये जा रहे थे नकली नोट
> बाजार में चलाये गये 500-500 के नकली नोट
> नोएडा में बैठा है नकली नोट सप्लायर
> कईं राज्यों में नकली नोट की होती है सप्लाई
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

देहरादून के रायपुर में चला रहे थे नकली नोट

पकडे गये आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हमने उसी व्यक्ति से 21 हजार के नकली नोट लिए जिनमे से 12 हजार नकली नोट हमने बिजनौर में चलाए बाकी बचे 09 हजार लेकर हम देहरादून आये

परन्तु यहाँ देहरादून में जगह-जगह पुलिस की टीमें बाहरी लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी.

इस कारण हम ओर नोट नही चला पाए, बाकी के नकली नोट को चलाने के लिए हम लोग राजस्थान जाने वाले थे कि पुलिस ने हमे पकड़ लिया.

पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले 

पुलिस को जब भनक लगी कि रायपुर क्षेत्र में कुछ लोग ₹500 के नकली नोट चला रहे हैं तो पुलिस के कान खड़े हो गए.

पुलिस ने तत्काल अपनी छानबीन शुरू कर दी.

लगभग 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखने के बाद आखिरकार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हाथ लगे जिनके पास से भारतीय मुद्रा के 500 -500 रुपये के 18 नकली नोट कुल ₹9000 बरामद किए हैं.

वाइफ बीमार तो नकली नोट का कारोबार

देहरादून पुलिस द्वारा इस मामले में रायपुर के लाडपुर से बिजनौर,उत्तर-प्रदेश के रहने वाले 30 वर्षीय अवनीत कुमार और 28 वर्षीय विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के पूछताछ पर अवनीत द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी बीमार रहती हैं। जिसके इलाज मे काफी पैसे खर्च हो चुके हैं।

जिस कारण मैं काफी परेशान रहता था।

मैने सोशल मीडिया के माध्यम से नकली करेंसी का पता चला । जिससे मेरे मन में लालच आ गया। जिसके बारे मे मैने अपने साथी विनय को भी बताया।जिसके बाद हमने मिलकर यह काम शुरू किया.

नोएडा में बैठा है नकली नोट सप्लायर

अवनीत ने बताया की उसकी और विनय की मुलाकात केशव नाम के व्यक्ति से नोएडा सेक्टर 22 मे हुई।

केशव का नेटवर्क भारत के कई राज्यों में फैला है। तब केशव ने हमे अलग अलग राज्यों में नकली करेंसी सप्लाई करने के लिए दी तथा हमे नकली नोट चलाने के बारे में बताया और 500 रू0 के कई नकली नोट दिखाये जो दिखने में हूबहू असली 500 के नोट की तरह थे।

एक असली नोट के बदले 500 के 4 नकली नोट

आरोपियों ने बताया कि केशव ने उन्हें एक असली 500 के नोट के बदले हमे चार नकली 500 के नोट दिए और आसपास चलाने को बोला हमने उन चार नकली नोटो को आसपास के दुकानों में जा कर समान खरीदा और उन नकली नोटो को दिए तो कोई उन नकली नोटो को पहचान नहीं पाया.

इस प्रकार हुए फाएदे से हमारा लालच बढ गया, उसने हमें बताया था कि अब आगे से अलग अलग राज्यों में जा कर धीरे धीरे इन नकली नोटो को चलाना है ताकि किसी को शक भी ना हो.

नकली नोट के धंधे का उसूल

नकली नोट के धंधे के भी अपने उसूल हैं ताकि वह कुछ लंबा चल सकें इसी में से एक उसूल यह पाया गया कि नकली नोट देने वाला केशव उन्हें वह एक बार मे हमें 20-21 हजार से अधिक के नकली नोट नही दिया करते था

अगली दफा भी उन्हें 20 से 21000 रुपये ही नकली मिल पाते थे.

आरोपियों ने बताया कि हमने कुछ महीने पहले ही तीन अलग अलग किस्तो में करीब 08 हजार के नकली नोट अलग-अलग प्रदेशो के अलग अलग जिलो में चलाए.

बिजनौर और देहरादून में नकली 21000 रुपियों की खेप

कुछ दिन पहले ही हमने उसी व्यक्ति से 21 हजार के नकली नोट लिए जिनमे से 12 हजार नकली नोट हमने बिजनौर में चलाए बाकी बचे 09 हजार लेकर हम देहरादून आये, परन्तु यहाँ देहरादून में जगह-जगह पुलिस की टीमें बाहरी लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी इस कारण हम ओर नोट नही चला पाए, बाकी के नकली नोट को चलाने के लिए हम लोग राजस्थान जाने वाले थे कि पुलिस ने हमे पकड़ लिया।

शातिर किस्म का है केशव

पूछताछ में इन लोगो ने यह भी बताया कि जिनसे इन्होंने नकली नोट लिए है वह बहुत ही शातिर किस्म के है शक होने पर तत्काल अपने नम्बर और जगह बदल लेते है। केशव से हम लोग उसके फ़ोन पर ही संपर्क करते थे। केशव ने कभी हमे अपना घर नही दिखाया, वह हमेशा हमसे फोन पर ही बात कर बताये गये स्थान पर हमें बाहर ही आकर मिलता था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!