
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : रानीपोखरी से विगत दो-तीन दिनों से लापता चल रहे एक व्यक्ति की लाश बरामद की गयी है जिसकी शिनाख्त हो गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर स्थित सत्यनारायण मंदिर के पास एक व्यक्ति मरणासन्न अवस्था में पाया गया.
जिसकी सूचना मिलने पर रायवाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा 108 एम्बुलेंस के द्वारा उस व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिसे डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित किया गया.
इस व्यक्ति की पहचान न हो पाने पर रायवाला पुलिस के द्वारा आस-पास के थानों में सम्पर्क किया गया.
जिसके फलस्वरूप इस अज्ञात लाश की पहचान अनूप सेमल्टी पुत्र छविराम सेमल्टी निवासी वीरपुर बडकोट थाना रानीपोखरी देहरादून के रूप में की गयी.
जानकारी के अनुसार 42 वर्ष अनूप सेमल्टी बिना बताये अपने घर से चले गये थे.
18 सितम्बर 2022 को थाना रानीपोखरी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गयी थी.