Dehradun

10 मार्च को “तीन चक्रीय सुरक्षा” में होगी वोटों की गिनती

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 10 मार्च को होने जा रही है जिसे लेकर देहरादून के जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज मीडिया को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है

>   प्रत्येक मतगणना टेबल पर रहेगी सुपरवाइजर,असिस्टेंट और आब्जर्वर की तैनाती
>   मतगणना की ड्यूटी में लगे कार्मिकों का होना है अंतिम चरण का रेण्डमाइजेशन
>   भारत निर्वाचन आयोग के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा सुनिश्चित
>   10 मार्च मतगणना के पुरे दिन बंद रहेगी शराब की दुकाने,पिलाने पर भी प्रतिबंध
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ 

देहरादून : जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मीडिया के साथ जानकारी साझा की है.

मतगणना सुपरवाइजर,असिस्टेंट व माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगें तैनात

डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर में बनाए गए मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और गाईडलाइन के अनुसार समुचित तैयारियां एवं व्यवस्थाएं बनाई गई है.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना असिस्टेंट व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेगा.

इसी प्रकार पोस्टल बैलेट मतगणना टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, दो असिस्टेंट एक माइक्रो ऑब्जर्वर तथा एक एआरओ तैनात रहेगा.

इसी प्रकार ईटीपीबीएस टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर एक मतगणना असिस्टेंट तैनात रहेगा प्रत्येक कक्ष में ईटीपीबीएस के लिए एक एआरओ तैनात रहेंगे.

मतगणना कार्मिकों का होगा अंतिम चरण रेण्डमाईजेशन

उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों के दो चरण के प्रशिक्षण हो चुके है, तथा कल मतगणना कार्मिकों का दूसरे चरण का रेण्डमाईजेशन होगा तथा 10 मार्च को प्रातः 05 बजे मतगणना कार्मिकों का अन्तिम रेण्डमाईजेशन होगा.

इसके अलावा आज एनकोर एवं ईटीपीबीएस का ड्राई-रन संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण किया गया.

सुरक्षा के रहेंगें तीन चक्र

सुरक्षा के दृष्टिगत तीन लेयर सुरक्षा चक्र तैनात है जिसमें बाहरी एवं मध्य में स्थानी पुलिस बल तथा भीतरी चक्र में केन्द्रीय पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस 10 मार्च 2022 को सम्पूर्ण दिवस शराब की दुकानें बंद रहेगी.

कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड के मध्यनजर पूर्व में जारी गाईडलाइन वर्तमान में यथावत है जिसके अनुसार सभी उम्मीदवारों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि मतगणना स्थल थर्मल स्कैनिंग की जाएगी साथ ही उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को कोविड के दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र अथवा एक डोज लगे होने की दशा में 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट रैड टेस्ट कराये जाने की अनिर्वायता होगी.

केवल पासधारक को ही मिलेगा प्रवेश

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर केवल ड्यूटी में लगे अधिकारी/कार्मिक, प्रत्याशियों के अभिकर्ता तथा ऐसे व्यक्तियों जिन्हें पास निर्गत किया गया है उनको ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा.

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 10 मार्च मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी/निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं की थर्मल स्कैनिंग करने हेतु प्रत्येक प्रवेश द्वार पर विधानसभावार कर्मचारियों की तैनाती तथा मतगणना हाॅल के अन्दर व बाहर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के साथ साथ मतगणना परिसर में अतिरिक्त मास्क रखवाने के निर्देश दिए गए.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!