
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके पेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : डोईवाला पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए रकम बरामद करने के साथ ही चोर को गिरफ्तार किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के डालनवाला में रहने वाले प्रखर प्रकाश मिश्रा अपने किसी काम से भानियावाला आए हुए थे
इसी दौरान किसी चोर ने उनकी कार में रखे हुए ₹25000 के साथ ही चेक, आधार कार्ड और अन्य सामान चोरी कर लिया था
काफी तलाश करने पर जब उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ तो प्रखर प्रकाश मिश्रा ने डोईवाला पुलिस में इसकी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई
यह घटना 28 जनवरी की है डोईवाला पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए चोरी के आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की है
पुलिस ने चोरी के मामले में श्रीनिवास नाम के 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है श्रीनिवास मूल रूप से दक्षिण दिल्ली का रहने वाला है वह वर्तमान में डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में रह रहा है
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरी के आरोपी श्रीनिवास से ₹22500 नगद ,एक आधार कार्ड ,चेक बरामद किया है
पुलिस टीम में जौलीग्रांट चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी, कांस्टेबल रविंद्र टम्टा ,जसवीर सिंह ,नरेंद्र रावत और सुनीत चौधरी शामिल रहे