CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून MDDA का अधिकारी बन हड़पे 50 हजार

ये मामला देहरादून का है, जहां दो लड़को द्वारा फर्जी MDDA का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से पचास हजार रुपए हड़प लिये

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : 2 जनवरी को अभिषेक पुत्र हरपाल सिंह 154 ऋषि नगर अधोइवाला थाना रायपुर में आकर शिकायत दर्ज करायी कि मेरा मकान आमवाला में बन रहा है जिसका नक्शा एमडीडीए से पास हो चुका है

उन्होंने तहरीर दी कि उनके निर्माणाधीन मकान पर दो व्यक्ति आये जो अपने आपको एमडीडीए देहरादून का अधिकारी बता रहे थे

जिनमें से एक युवक ने अपना नाम रवि रंजन और दूसरे ने सुधांशु पांडे बताया और कहा कि आपके नक्शे में कुछ समस्या है उन युवको द्वारा मुझे कहा गया कि इसमें आपके ऊपर कार्रवाही हो सकती है

उन्होने मुझसे ₹80000 की मांग की जो अभी तक मेरे से ₹50000 रुपए ले चुके है

इसके बाद मेरे द्वारा जब एमडीडीए कार्यालय में जाकर इन दोनों अधिकारियो के संबंध में पूछताछ की गई तो एमडीडीए कार्यालय द्वारा बताया गया कि इस नाम से एमडीडीए कार्यालय में कोई भी व्यक्ति काम नहीं करता है

इन दोनों व्यक्तियों द्वारा फर्जी एमडीडीए अधिकारी बनकर मुझसे ₹50000 हड़प लिए हैं

रविवार को रवि रंजन बाकी के बचे 30 हजार रुपये लेने के लिए निर्माणाधीन मकान में आया जहां रवि रंजन को रायपुर देहरादून पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया और दूसरे आरोपी सुधांशु पांडे की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

रवि रंजन पुत्र अशोक साह निवासी डोभालवाला नेशविला रोड थाना कोतवाली नगर मूल निवासी ग्राम लखमीनिया मार्केट थाना बलिया जिला बेगूसराय बिहार उम्र 29 वर्ष

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!