National

Share Market Omicron Impact : ओमीक्रॉन दहशत से सहमा शेयर मार्केट,1500 अंक टूटा Sensex

Share Market Omicron Impact

आज बाजार खुलते ही BSE के सेंसेक्स और NSE के Nifty-50 में गिरावट दर्ज की गयी है. इस दौरान -2.62 % की गिरावट दर्ज की गयी है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
लेखक रजनीश प्रताप सिंह एक Certified Financial Educator हैं

नयी दिल्ली : दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बने हालात और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर मार्केट पर खराब असर पड़ा है

आज हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंक टूटकर 55155 के करीब पहुंच गया

निफ्टी में भी 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है

यह 16500 से नीचे पहुंच गया

इस दौरान निवेशकों के लगभग 9.49 लाख करोड़ रुपये की कमी देखी गई है

Share Market Omicron Impact

दोपहर 1:00 बजे बाद मामूली सुधार

आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही एनएससी 16424 का अंक छूकर दोपहर 1:30 बजे तक 16540 तक चला गया

जबकि बीएससी के सेंसेक्स ने आज 55155 का लो बनाकर दोपहर 1:00 बजे बाद 55516 अंक का मामूली सुधार है.

विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली,दुनिया भर में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले और केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर बढाए जाने की आशंका को माना जा रहा है.

बाजार में पिछले सप्ताह बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.सेंसेक्स 1,774.93 अंक यानी 3 फीसदी गिरकर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी50 में भी 526.1 अंक की गिरावट रही थी और यह 16,985.2 अंक पर बंद हुआ था

Share Market Omicron Impact

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!