DehradunHealthUttarakhand

Covid-19 Vaccination Lucky Draw : रीना को मिली होंडा Activa तो मनीष को TV,कोविड 19 डबल डोज पर सीएम पुष्कर धामी ने किया पुरुस्कृत

Covid-19 Vaccination Lucky Draw

जनपद देहरादून में कोविड 19 की डबल डोज वैक्सीनेशन के

मिनी एवं मेगा लकी ड्रा के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

प्रदेश में 15 दिसम्बर तक दूसरी डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

का निर्धारित किया गया लक्ष्य- मुख्यमंत्री

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को परेड़ ग्राउण्ड

में आयोजित कोविड वैक्सीन मेला मेगा लकी ड्रा में जनपद देहरादून

में कोविड 19 की डबल डोज वैक्सीनेशन के मिनी एवं

मेगा लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।

एक्टिवा,टीवी,फ्रिज सहित दिये कईं पुरूस्कार

मुख्यमंत्री ने मेगा लकी ड्रा के

प्रथम विजेता रीना शुक्ला को होण्डा एक्टिवा,

द्वितीय विजेता मनीष कोटवाल को टी.वी. विद साउण्ड सिस्टम

तथा तृतीय विजेता मोहन शर्मा को डबल डोर फ्रिज पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया।

Covid-19 Vaccination Lucky Draw

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लक्की ड्रा के टी शर्ट, स्पोर्ट्स शूज,

ट्रैक सूट, माइक्रोवेव एवं वॉशिंग मशीन कैटेगरी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

15 दिसम्बर तक शत प्रतिशत दूसरी डोज लगाये जाने का है लक्ष्य 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं

देते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से हम प्रदेश में कोविड 19

की शत प्रतिशत पहली डोज लगाने में सफल हो पाये हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 15 दिसम्बर तक शत प्रतिशत दूसरी डोज लगाये जाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं

वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से देश में वैक्सीन तैयार हुई,

जिससे देश के 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण किये जाने में सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि देश में टीकाकरण का अभियान तेजी से निरन्तर संचालित हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को गुमराह करने का कार्य किया।

दूसरी लहर में यह देखा गया कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगया उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था,

जबकि टीका लगाने वालों को सीमित संक्रमण का सामना करना पड़ा

तथा वे उपचार के बाद ठीक हो गये।

उन्होंने कहा कि शुरूआत में कोरोना टीका के बारे में लोगों को

गुमराह करने वालों ने कई लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का कार्य किया है।

प्रधानमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिये

प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी का परिणाम है कि

हम प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा है हमारे स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों आदि ने भी इसमें अपना सराहनीय सहयोग दिया है।

स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर की ए.एनएम पूनम नौटियाल से बात कर उनके प्रयासों को सराहना की

स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी से लोगों के जीवन

को बचाने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास किया गया है।

संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिये भी प्रभावी प्रयास किये गये।

आज हमारे पास 11 सरकारी तथा 26 निजी लैब है।

पर्याप्त मात्रा में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर,

अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही बच्चों के लिए नीकू व पीकू वार्ड तैयार किये गये हैं।

Covid-19 Vaccination Lucky Draw

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का जीवन बचाना हमारा उद्देश्य है।

इसके लिये चिकित्सा अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की भी शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आयी आपदा के दृष्टिगत

उन्होंने दीपावली न मनाने का भी निर्णय लिया है।

ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास,

संजय गुप्ता, मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी एवं स्मार्ट

सिटी देहरादून के सीईओ जनमेजय खण्डूड़ी, सीएमओ

देहरादून के साथ ही अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Covid-19 Vaccination Lucky Draw

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!