Aryan Hospital Ear Operation
स्वास्थ्य ,चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे डोईवाला के
आर्यन हॉस्पिटल ने आज एक दर्द से तड़पती हुई
महिला का सफल ऑपरेशन कर इलाज किया है
वेब मीडिया की विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
Rajneesh Saini
देहरादून : आर्यन हॉस्पिटल में आज डोईवाला के दूधली गांव में
रहने वाली एक महिला के कान का सफल ऑपरेशन किया गया है
असहनीय दर्द से तड़प रही थी महिला
आज डोईवाला के दूधली गांव की रहने वाली 34 वर्षीय महिला को आर्यन हॉस्पिटल में लाया गया
इस महिला के कान का पर्दा फटा हुआ था
जिस वजह से इसे सीटी जैसी आवाज सुनाई दे रही थी
यह महिला पिछले 15-20 दिनों से दर्द से तड़प रही थी
जब यह दर्द असहनीय हुआ तो इसके परिजन इसे आर्यन हॉस्पिटल लाए
जहां डॉक्टरों ने मरीज की तमाम आवश्यक जांच कर मर्ज को भली-भांति समझा
Aryan Hospital Ear Operation
दूरबीन विधि से हुआ कान के पर्दे का ऑपरेशन
डोईवाला के आर्यन हॉस्पिटल में जब इस महिला को लाया गया तो
डॉक्टर अनिल चौहान (M.S ENT) ने दूरबीन विधि से कान के परदे का ऑपरेशन किया
सामान्यता इस ऑपरेशन में 30 मिनट का समय लगता है
लेकिन क्योंकि महिला का मामला गंभीर था ऐसे में बेहद सावधानियां
बरतते हुए यह ऑपरेशन लगभग 1 घंटे तक चला
Aryan Hospital Ear Operation
ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है
इस ऑपरेशन के बाद महिला को 2 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया
जिसके बाद इस महिला को आर्यन हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है
इस ऑपरेशन के बाद महिला और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है
इस ऑपरेशन में डॉक्टर अनिल चौहान,डॉक्टर गजेंद्र नागर ,डॉक्टर अमित डॉ० शीनम,
ओटी स्टॉफ आसिफ़,रिहान
वॉर्ड बॉय – शामिल रहे
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित है आर्यन हॉस्पिटल
आर्यन हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर गजेंद्र नागर ने बताया कि
यह हॉस्पिटल डोईवाला के हरिद्वार रोड पर स्थित गुरुद्वारा
श्री गुरु सिंह सभा लंगर हॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है
इस हॉस्पिटल के शुरू होने से स्थानीय जनता ने स्वास्थ्य
सेवाओं को लेकर लाभ उठाना शुरू कर दिया है
डॉक्टर नागर ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के समय
से ही मानवता के लिए समर्पित कुशल डॉक्टरों की टीम रात दिन
इस हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रही है
हॉस्पिटल के द्वारा समय-समय पर डोईवाला के आसपास के
ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर भी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं
Aryan Hospital Ear Operation