CrimeDehradunUttarakhand

( चोरी खुलासा ) लच्छीवाला में लाकडाउन में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

( Priyanka Saini )

देहरादून : लाकडाउन के दौरान लच्छीवाला में हुई

चोरी का डोईवाला पुलिस ने आज खुलासा किया है।

लच्छीवाला वन विश्राम गृह के पास रहने वाले राम सिंह नेगी

पुत्र जी0एस0 नेगी ने दिनांक 20.02.2021 को डोईवाला पुलिस

को एक तहरीर दी जिसमे लाकडाउन के दौरान

उनके कमरे से चोरो द्वारा इन्वर्टर बैटरी, एलईडी एलजी कम्पनी 56 इंच,

पंखा व 5 कम्बल हंस फाउण्डेशन के चोरी कर लिए गए।

पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर

अज्ञात के खिलाफ मु0अ0सं0 33/21 धारा 380 दर्ज किया गया ।

जिसकी जाँच सबइंस्पेक्टर कमलेश गौड द्वारा की गई।

व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पडताल की गई,

पूर्व में चोरी में जेल गये व्यक्तियो से पूछताछ की गई

और मुखबिर की मदद से आरोपियों को लच्छीवाला फ्लाई ओवर

के नीचे टोगियो जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया ।

कौन हुए गिरफ्तार

1. बबलू साहनी पुत्र सुशील साहनी निवासी गोईडा तहसील

व थाना विशनपुर जिला दरभंगा बिहार वर्तमान पता केशवपुरी बस्ती

थाना डोईवाला उम्र 18 वर्ष ,

2. गौरव मण्डल पुत्र उपेन्द्र मण्डल निवासी जिला दरभंगा बिहार वर्तमान पता केशवपुरी बस्ती

थाना डोईवाला जनपद देहरादून 18 वर्ष

3. सोनू उर्फ फौजी पुत्र दयानन्द निवासी  शेरकोट थाना शेरकोट धामपुर उत्तर प्रदेश

वर्तमान पता केशवपुरी बस्ती डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21वर्ष

बबलू साहनी पर मु0अ0सं0 25/20 धारा 4/25 दर्ज है 

बाकी आरोपियों के आपराधिक जाँच की जा रही है ।

आरोपियों को  न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 

 क्या हुआ बरामद

(1) टीवी LG MODAL NO. 43LJ522T-TB

(2) ईन्वर्टर
(3)
. 01 बैटरी LIVE GUARD INVER TUFF
(4) . 02 कम्बल
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस टीम में शामिल

1. व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत कोतवाली डोईवाला

2. उ0नि0 कमलेश गौड (विवेचक)

3. कानि0 714 विकास आरोपियों

4. कानि0 423 हरीश उप्रेत

5. कानि0 232 देवेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!