Dehradun

“खाप और किसान महापंचायत” में जुटेंगे डोईवाला से किसान

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : कल हरिद्वार के मंगलोर में होने जा रही

खाप और किसान महापंचायत में डोईवाला के किसान भाग लेंगें।

आज सुबह संयुक्त किसान मोर्चे के आहवान पर

डोईवाला के रेलवे स्टेशन के नजदीक मीटिंग आयोजित की गयी।

मोर्चे के संयोजक सरदार ताजेन्द्र सिंह ताज ने

कहा कि सभी ने कल के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेना है।

किसान नेता हरेंद्र बालियान ने कहा कि उत्तराखंड में कल

एक बहोत महत्वपूर्ण खाप और किसान महापंचायत होने जा रही है।

जिसमें हमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि डोईवाला के

किसान कल सुबह श्री गुरुद्वारा साहिब लंगर हॉल में

9 बजे एकत्रित होंगें जिसके बाद यहां से

अपने-अपने वाहनों से हरिद्वार के मंगलोर में

किसान महापंचायत के लिए रवाना होंगें।

मीटिंग में ताजेन्द्र सिंह ताज,चौधरी हरेंद्र सिंह बालियान,

उमेद बोरा,हाजी अमीर हसन,रूद्र प्रसाद,

अजीत सिंह,बलबीर सिंह,इंदरजीत सिंह,करनैल सिंह,

गुरिंदर सिंह,हरबंस सिंह,जगजीत सिंह,

याकूब और जाहिद अंजुम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!