DehradunHealth

”क्रिसमस” और “न्यू ईयर पार्टी” को लेकर DM देहरादून ने किया आदेश जारी

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : जिला अधिकारी ने देश-दुनिया में Covid-19 के मद्देनजर

आने वाले क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर

आज एक आदेश जारी करते हुए प्रशासन की स्थित को स्पष्ट किया है।

देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने

आज एक आदेश जारी करते हुए बताया है कि

कोविड-19 का प्रभाव अभी लगातार जारी है

इसलिए जनहित में इसकी रोकथाम के उपाय किये जाने जरुरी हैं।

इसलिए 25.12.2020 को क्रिसमस और
31.12.2020 और 1.01.2021 को नये साल के उपलक्ष्य में
होटल,बार,रेस्टोरेंट और सार्वजानिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम
व पार्टी आदि आयोजनों की अनुमति नही होगी।

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही :–

डीएम देहरादून ने स्पष्ट किया है कि

इस आदेश का उल्लंघन करने पर

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005
Uttarakhand Epidemic Disease
Covid-19 Regulations 2020
Epidemic Disease Act 1897
Indian Penal Code

सहित अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!