DehradunUttarakhand

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे आईएमए देहरादून की दो टनल का शिलान्यास

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल“यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को आईएमए देहरादून

में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

यह शिलान्यास आईएमए में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में

अपराह्न 3ः30 बजे किया जायेगा।

इस संबंध में आज मुख्यमंत्री आवास में आईएमए कमाण्डेंट ले. जनरल जे.एस.

नेगी ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कहा आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से

45 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि आईएमए में दो टनल (अन्डरपास) बनेंगे।

एक आर-पार जाने के लिए और एक आने के लिए।

परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा की दृष्टि से राज्य

सरकार एवं सेना को भी चिंता रहती थी।

इसलिए रक्षा मंत्री जी से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था,

जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अपनी सहमति दी।

इन सुरंगों के बनने से परेड के दौरान लोगों को आवाजाही की

जो दिक्कतें होती थी,उसका भी समाधान होगा।

इसके लिए सेना एवं जनता द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!