DehradunExclusive

(वीडियो देखें) कोविड-19 से परेशान अभिभावकों ने स्कूल फीस माफी को किया प्रदर्शन,स्कूल ने दिया आश्वासन

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी से परेशान अभिभावकों ने

स्कूल फीस जमा करने में असमर्थता जताते हुए डोईवाला के एक प्राइवेट स्कूल डीपीएस के बाहर प्रदर्शन किया।

जहां एक ओर प्रदर्शनकारी अभिभावक पिछले तीन महीने की फीस माफ़ करने की मांग कर रहे थे

वीडियो देखें :—

वही स्कूल प्रबंधन ने वास्तव में जरूरतमंद की सुनवाई करने का आश्वासन देते हुए

अपनी समस्या लिखित में पत्र के माध्यम से लेटर बॉक्स में डालने को कहा है।

क्या है अभिभावकों की मांग :—-

अभिभावकों का कहना है कि कोरोना की वजह से उनके रोजगार ठप्प पड़े हैं 

स्कूल फीस जमा करने की स्थिति में नही हैं।

हम ऑनलाइन पढाई से संतुष्ट नही हैं।

हाई कोर्ट निर्णय पर शिक्षा सचिव के आदेश पर स्कूल प्रिंसिपल से “यूके तेज” ने किये 4 प्रश्न :—-

रजनीश सैनी : क्या आपका स्कूल ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई अन्य फीस ले रहा है ?

एसपी भट्ट (प्रधानाचार्य) : नही।

रजनीश सैनी : क्या आप अभिभावकों को स्कूल फीस जमा करने के लिए पर्याप्त समय दे रहे हैं ?

एसपी भट्ट (प्रधानाचार्य) : जी हां,पर्याप्त समय दे रहे हैं।

रजनीश सैनी : क्या आपने कोरोना काल में कोई फीस बढ़ोत्तरी की है ?

एसपी भट्ट (प्रधानाचार्य) : जी नही,हमारे स्कूल द्वारा कोई नयी फीस बढ़ायी नही गयी है।

रजनीश सैनी : क्या आप अभिभावकों पर स्कूल फीस जमा करने का अनावश्यक दबाव बना रहे हैं ?

एसपी भट्ट (प्रधानाचार्य) : जी बिलकुल नही।

अभिभावकों की मांग पर स्कूल प्रिंसिपल का जवाब :—

स्कूल प्रिंसिपल एस पी भट्ट ने कहा कि मैंने अभिभावकों से बातचीत की है।मैंने जाना कि कोविड की वजह से सभी पेरेंट्स को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।

वो चाहते हैं कि हमें फीस न देनी पड़े।हम माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय और उत्तराखंड सरकार के निर्देशों व गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।

हमारे स्कूल द्वारा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ‘व्हाइटबोर्ड’ के माध्यम से क्लास चलायी जा रही है।

हमने एक पत्र के माध्यम से अपनी समस्या लिखकर देने को कहा है।जिस पर हम विचार करेंगें।

हमने ऐसा आश्वासन आज पैरेंट्स को दिया है।सभी पैरेंट्स हमारे निर्णय से खुश थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!