DehradunUttarakhand

पूर्व सैनिक आक्रोशित,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,आबादी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की लाश दफनाने का है विरोध

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन और उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन लीग ने डोईवाला के चांदमारी स्थित कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित महिला की लाश दफनाने का कड़ा विरोध किया है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टेन (अ.प्रा) भगत सिंह राणा ने उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है।

संगठन के द्वारा डोईवाला के वार्ड-19 में 5 मीटर से भी कम घरों की दुरी पर कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित महिला की लाश लापरवाही पूर्वक दफनाने पर रोष व्यक्त किया है।

प्रदेश अध्यक्ष कैप्टेन (अ.प्रा) भगत सिंह राणा ने कहा कि एक सैनिक किसी भी जाति,धर्म विरोधी गतिविधि का समर्थन नही करता है।

कमांडो (सेनि) विनोद कुमार ने बताया कि संगठन के द्वारा अपनी 5 सूत्री मांग बतायी गयी है।

संगठन ने एम्स,ऋषिकेश (जहां कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु हुई) से उक्त महिला के गृह राज्य/गृह जनपद की बजाय 20 किलोमीटर दूर चांदमारी में शव दफनाने को अनुचित करार दिया है।

पूछा गया है कि किसकी शह पर घनी आबादी वाले क्षेत्र में संक्रमित लाश को दफनाया गया है।

भविष्य में अशांति न फैले इसके लिए कब्रिस्तान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गयी है।

संक्रमण से खतरे से बचाव और सुरक्षा के मद्देनजर अगले एक महीने तक पुलिस का पहरा और लगातार सेनेटाइजेशन की मांग की गयी है।

इसके साथ ही संगठन के द्वारा कोरोना संक्रमित लाशों को जलाने अथवा दफनाने के लिये आबादी से दूर स्थान चयनित की जाये।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टेन (अ.प्रा) भगत सिंह राणा,कैप्टेन (अ.प्रा) आनंद सिंह राणा,कमांडो (सेनि) विनोद कुमार,विक्रम सिंह भंडारी,प्रीतम रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!