CrimeDehradunExclusive

पत्नी से झगड़ा,पेट में कांच की बोतल घोंपकर किया खुद को घायल,जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : पत्नी से हुए झगडे में एक व्यक्ति ने खुद को कांच की बोतल पेट में घोंपकर घायल कर लिया जिसे सड़क किनारे पड़ा मिलने पर उठाकर जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

डोईवाला कोतवाली के SSI महावीर सिंह रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार

आज सभासद वार्ड नंबर 8 विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला श्री संदीप सिंह नेगी के द्वारा सूचना दी गई कि अठूरवाला के पास जंगल वाली रोड के किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है तथा उसके पेट से खून बह रहा है

इस सूचना पर चौकी जौलीग्रांट से चौकी प्रभारी शान्ति प्रसाद चमोली में फोर्स के मौके पर पहुंचे उनके द्वारा

घायल को तुरंत अपने निजी वाहन मे रखकर उपचार हेतु हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट ले जाया गया घायल का उपचार हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में चल रहा है ।

नाम पता घायल ÷

बृजेश पुत्र श्री राम उम्र 30 वर्ष निवासी जालिम नगरा बदायूं उत्तर प्रदेश हाल शांति नगर थाना रानीपोखरी जिला देहरादून उक्त घायल व्यक्ति मजदूरी करता है जो अपने परिवार सहित पिछले 1 साल से किराए पर रह रहा है

पत्नी से पूछताछ पर पता चला कि कल रात को दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया था

घायल से पूछने पर इसके द्वारा बताया गया कि पत्नी के साथ झगड़े के कारण उसके द्वारा स्वयं अपने पेट पर कांच की बोतल से प्रहार किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!