DehradunExclusiveFeaturedUttarakhand

(वीडियो देखें) “Baap……. Baap Hota Hai” डोईवाला के टीचर की KTM राइड को मिले हफ्ते भर में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : बातों-बातों में ही जब एक टीचर ने चलायी बेटे की KTM बाइक तो video अपलोड करते ही लाखों व्यूज आने शुरू हो गये।

लगभग हफ्ते भर में एक करोड़ से ज्यादा व्यूज हो गए हैं जो अब भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

आप वीडियो देखें :—

फेसबुक पर “oye sunday kab hai yaar” प्रोफाइल पर “Baap to Baap hota hai yaar” पर ही अकेले 4.6 मिलियन यानी 46 लाख व्यूज हैं

इसके अलावा,JJ Rocks पर 22 लाख,टिक-टॉक 30 लाख,इंस्टाग्राम 40 लाख व्यूज आये हैं।

बेटे को सबक सिखाने को यूहीं चलायी बाइक :–

“यूके तेज” से बातचीत में जेपी डोभाल ने बताया कि वो सिर्फ जरा सी दूर ही बाइक चलाने वाले थे

लेकिन तभी उनको लगा कि आज की जनरेशन को भी इस बात का ख्याल होना चाहिए कि

जब वो घर से बाहर तेज बाइक चलाते हैं तब उनके माँ-बाप घर पर उनके लिए कितनी टेंशन में होते हैं।

बेटे को इस बात का अंदाजा करवाने के उद्देश्य से ही बिना किसी प्लानिंग के अचानक उन्होंने ये बाइक राइड की

बेटे के साथ ही यंग जेनेरशन को सेफ्टी और यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश देने की उन्होंने कोशिश की है। 

है कौन हैं ये टीचर :—-

डोईवाला के अठूरवाला में रहने वाले जगदम्बा प्रसाद डोभाल शिक्षा के क्षेत्र में कईं राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पुरुस्कारों से नवाजे जा चुके हैं।

लगभग 9 वर्षों तक दुधली इंटर कॉलेज में टीचर रहे हैं।वर्तमान में जीआईसी केसधार,नैचुली,चंबा,टिहरी में तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!