CrimeDehradunExclusive

एक्सक्लूसिव वीडियो : दिनदहाड़े डोईवाला बाजार से चलते लोडर से एलईडी टीवी की चोरी

आप पूरा वीडियो देखिएगा

(वीडियो में डायना का क्लोज अप भी दिखाया गया है।)

देहरादून : सनसनीखेज़ चोरी के मामले में एक युवक ने डोईवाला के भरे बाजार में चलते लोडर विक्रम से एक एलईडी टीवी उड़ा दिया।

आँख से काजल चुराने के माहिर इस चोर ने यह कारनामा दिन के उजाले में किया लेकिन किसी को भनक भी नहीं लग पायी।

डोईवाला की शुगर मिल रोड पर सरदार हरप्रीत सिंह (राणा) की “जीत रेडियोज” नाम से टीवी की एक दुकान है।

बीती 14 अप्रैल को इस दुकान से माइक्रोमैक्स कंपनी के एक 32 इंच एलईडी टीवी को शुगर मिल रोड के सिंघल हैंडलूम के स्वामी निशुल सिंघल के लोडर विक्रम से भोगपुर भेजा गया।

लेकिन जब विक्रम के ड्राइवर ने गंतव्य पर पहुंचकर अपना लोडर चेक किया तो उसके होश उड़ गए ,एलईडी टीवी गायब था।

कैसे दिया घटना को अंजाम :—-

इस घटना को अंजाम देने का अभियुक्त 26 वर्षीय सलमान उर्फ डायना पुत्र स्वर्गीय याकूब डोईवाला के नियामवाला का रहने वाला है।

जैसे ही जीत रेडियोज की दुकान से एलईडी टीवी लोडर में रखा जाता है उसी वक़्त एक बाइक के पीछे बैठकर सलमान उर्फ़ डायना दुकान के सामने पहुंचता है।

बाइक से उतरकर डायना पैदल सड़क पारकर दर्पण फोटो स्टूडियो के सामने पहुंच जाता है।

जैसे ही लोडर उसके सामने आता है वो उसके पीछे दर्पण फोटो स्टूडियो के सामने से दौड़ लगाता हुआ उषा गारमेंट्स की दुकान के सामने लोडर में पीछे से चढ़ जाता है।

इस दौरान विक्रम ड्राइवर इस सब से बेखबर वाहन चलाता रहता है।

भानियावाला तिराहे के पास जब ट्रैफिक जाम में विक्रम रुकता है तो डायना बहोत आसानी के साथ एलईडी टीवी सहित विक्रम से उतरकर पैदल आ जाता है।

इस बाइक से डायना मिल रोड पर दुकान के सामने उतरता है।
इसके बाद वो लोडर विक्रम का पीछा करता है।

क्या हुयी कार्यवाही :—-

डोईवाला पुलिस ने चोरी के मामले में आईपीसी सेक्शन 380 के तहत सलमान उर्फ़ डायना को चोरी के एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!