>20 रुपये वाली बिसलेरी की बोतल लगभग 10 रुपये में
>1000 रुपये वाला मॉप सिर्फ 450 रुपये में
>90 रुपये वाली माज़ा बोतल सिर्फ 60 रुपये में
>80 रुपये की झाड़ू सिर्फ 38 रुपये में
>डिस्पोजल आइटम पर सीधी-सीधी 50 % की छूट
कौन-कौन से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं ?
बेवरेजस (शीतल पेय) थम्स अप,माज़ा,फ्रूटी,मिनरल वाटर (बिसलेरी और किनले) इत्यादि डिस्पोजल आइटम (पेपर प्लेट,पेपर थाली,पेपर गिलास,चम्मच,पेपर कटोरी,पेपर दोने,टॉयलेट रोल,टिश्यू पेपर,क्लॉथ टिश्यू,किचन पेपर रोल इत्यादि) झाड़ू बाजार (विभिन्न प्रकार की झाड़ू,वाइपर,डस्टर,येलो डस्टर ,मॉप इत्यादि) बर्थडे के आइटम (कैंडल,कैप,गुब्बारे,फ्लावर पटाखा इत्यादि )
वीडियो में देखें दुकान
क्या कहना है खरीदारों का ?
वार्ड 10 के सभासद ईश्वर सिंह रौथाण ने अपने क्षेत्र में इस दुकान के खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
स्थानीय निवासी बलबीर राणा और कमलेश भट्ट ने बताया कि घरेलु उपयोग की वस्तुएं उन्हें बेहद सस्ते दाम पर मिल रही हैं,जिससे उन्हें ख़ुशी है।
कहां है ये दुकान ?
सिर्फ 2 दिन पहले खुली ये दुकान पदमावती ट्रेडर्स भानियावाला के दुर्गा चौक से दून पब्लिक स्कूल वाली रोड पर KSS होटल के नजदीक स्थित है।
कौन है स्वामी ?
दुकान के मालिक जसपाल सिंह नेगी हैं ,जिनका कहना है कि रिटेल में मोटा मुनाफा कमाने की वजह से होलसेल के दामों में भारी अंतर होता है। वो अपने ग्राहकों को सीधे-सीधे होलसेल दाम पर सामान बेच रहे हैं।
डिस्क्लेमर-यह कोई विज्ञापन नही है बल्कि हमारे दर्शकों की सुविधा के लिए एक जानकारी है। “यूके तेज़” किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता या दाम के लिए उत्तरदायी नही है।