देहरादून : भारतीय विमान प्राधिकरण के देहरादून हवाई अड्डे ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स),ऋषिकेश को मशीन खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इस बाबत आज निदेशक एम्स डॉ रविकांत और एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया गया। भारतीय विमान प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त इस रकम से एम्स के कैंसर यूनिट द्वारा एक लो एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर (लीला) मशीन खरीदी जाएगी।
इस मशीन के एम्स ऋषिकेश में स्थापित होने से कैंसर के ईलाज से वंचित रोगियों को उच्च-स्तरीय कैंसर उपचार सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। ऋषिकेश में स्थापित होने से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों सहित एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा।
एक बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि देहरादून हवाई अड्डे से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों को इमरजेंसी ईलाज एम्स,ऋषिकेश द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही देहरादून हवाई अड्डे पर स्थित मेडिकल इमरजेंसी कक्ष में एम्स के स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ. रविकांत,निदेशक विमानपत्तन विनोद शर्मा,डॉ. ब्रह्म प्रकाश,डॉ. बिजेन्दर सिंह,डॉ. मनोज गुप्ता,दीपक चमोली,आर. आर. पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।