डोईवाला में मॉर्निंग वॉक कर रहे 2 व्यक्तियों की रोड़ एक्सीडेंट में मौत
2 people doing morning walk in Doiwala died in a road accident
देहरादून,2 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें मॉर्निंग वॉक कर रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है
इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है
2 people doing morning walk in Doiwala died in a road accident
दुर्घटनास्थल पर हुई मौत
स्थानीय निवासी और एबीवीपी कार्यकर्त्ता रहे विकास बिष्ट द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गयी
जिसके अनुसार उनके ताऊजी एक अन्य व्यक्ति के साथ आज सुबह लगभग 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे
वह दोनों व्यक्ति ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर सुबह की सैर कर रहे थे
इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन दोनों को टक्कर मार दी
जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है
यह दुर्घटना ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर जंगलात चौकी के पास हुई है
घातक टक्कर से हुई मौत
जानकारी के अनुसार आज सुबह जॉलीग्रांट पुलिस चौकी को रोड एक्सीडेंट की सूचना मिली
दुर्घटनास्थल पर एक स्थान पर एक हाथ का अकेला दस्ताना पाया गया
जिससे कुछ दुरी पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी
जिससे लगभग 80 मीटर की दुरी पर दूसरी लाश पड़ी हुई थी
इससे कुछ दुरी पर किसी वाहन के टायर के घिसटने के निशान पड़े थे
दुर्घटनास्थल पर किसी वाहन के कांच के टुकड़े भी बिखरे हुए हैं
कौन हैं ये मृतक ?
जॉलीग्रांट पुलिस चौकी से घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के द्वारा मृतकों के पास से आधार कार्ड बरामद किया गया
जिसके द्वारा उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी
इनमे से एक मृतक की पहचान बीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह निवासी कोटि भानियावाला,अठूरवाला के रूप में हुई है
जबकि दूसरे मृतक की पहचान गणपति/दलपति निवासी जोगियाणा,अठूरवाला ,उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई है
क़ानूनी कार्रवाई
जॉलीग्रांट पुलिस द्वारा रानीपोखरी 108 एम्बुलेंस के द्वारा मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया
जहां से पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है
जिसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा