CrimeDehradunNationalUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से 14 हजार 800 अमेरिकी डॉलर बरामद

14 thousand 800 US dollars recovered from foreign national at Jolly Grant Airport

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : इनकम टैक्स विभाग और देहरादून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में एक विदेशी नागरिक को देहरादून विमानपत्तन पर नियम विरुद्ध अमेरिकी डॉलर बरामद गये हैं

गोपनीय सूचना पर कार्रवाई

बीते रोज इनकम टैक्स विभाग,देहरादून के सहायक निदेशक आबिद अली ने इंस्पेक्टर डोईवाला को सूचना दी

उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई है कि एक हवाई यात्री अमेरिकी डॉलर के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच रहा है

पुलिस,CISF और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की जांच

इंस्पेक्टर डोईवाला ने चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट, निरीक्षक सुधीर थापा CISF जौलीग्रान्ट और आबिद अली सहायक निदेशक व निरीक्षक योगेश पाल (इनकम टैक्स विभाग देहरादून) के साथ एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट पर चैकिंग की

चेकिंग के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मौ0 राफसन पुत्र मौ0 सिराजुल इस्लाम निवासी सिहं बागुरा, चटकिल नौआखाली बंगलादेश के पास से US डॉलर 100-100 के 148 नोट कुल 14800 US डॉलर बरामद हुए।

पुलिस को क्या बताया विदेशी नागरिक ने ?

बरामद विदेशी मुद्रा के संबंध में बांग्लादेशी नागरिक मौ0 राफसन से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह एक रोमन गिफ्ट कम्पनी मे काम करता है।

आज वह सउदी अरब से दिल्ली होते होते हुए जौलीग्रान्ट आया था

वह कम्पनी की ओर से हैंडी क्राफ्ट आईटम खरीदने के लिये सहारनपुर जा रहा है,

जिसके लिये वो 15000 US डॉलर साथ लेकर आया था

उसके द्वारा अन्य सामान खरीदने हेतु 200 US डॉलर खर्च कर दिये गये है

शेष 14800 US डॉलर मिले, जिनकी भारतीय रूपये मे कीमत 12,39,091/- रू0 है।

नहीं डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट

भारतीय कानून के मुताबिक इस प्रकार की रकम का डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट में जिक्र करना आवश्यक है

लेकिन मौके पर विदेशी नागरिक मौ0 राफसन से बरामद अमेरिकन डॉलर के सम्बन्ध मे दस्तावेज माँगने पर उसके द्वारा कोई वैध अभिलेख व डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध नही कराया गया।

लोकसभा समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में लागू आदर्श आचार सहिंता के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बांग्लादेशी नागरिक मौ0 राफसन उपरोक्त से मिले 14800/- US डॉलर को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है ।

इस बारे मे सम्बन्धित विभाग को अपेक्षित कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जा रहा है ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!