
Dehradun : बीती रात ट्रेन से कटकर एक स्थानीय युवक की मृत्यु हो गई है जिसके शव को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि एक स्थानीय युवक मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से कट गया.
यह दुर्घटना डोईवाला और कांसरों के बीच घटित हुई नलोंवाली देवी मंदिर से कुछ ही दूरी पर कांसरों की दिशा में इस युवक की इस दुर्घटना में मौत हुई है.
रेलवे ट्रैक पर मृतक की डेड बॉडी के साथ ही एक मोटरसाइकिल TVS victor UA07D 2485 भी खड़ी हुई थी.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इस युवक की पहचान मोहित कुमार पुत्र सुरेश चंद्र के रूप में हुई है मृतक डोईवाला के मारखम ग्रांट के धर्मूचक का रहने वाला था
25 वर्षीय मोहित कुमार डोईवाला के मिस्सरवाला में (जल संस्थान की पानी की टंकी से कुछ आगे देहरादून की दिशा में) बाइक रिपेयरिंग की वर्कशॉप चलाता था