क्या दिल्ली में प्रदूषण के चलते नहीं दौड़ेंगी उत्तराखंड की बसें ? सरकार ने किया स्पष्ट

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : क्या है ताजा मामला
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक बार फिर से गंभीर समस्या बन गई है
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है
जिसके मुताबिक 1 नवंबर 2023 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में केवल इलेक्ट्रिक बसें,COMPRESSED NATURAL GAS (CNG) और BHARAT STAGE-6 (बीएस- 6) बस ही प्रवेश कर सकेंगी
दिल्ली सरकार के इस एक्शन प्लान के मुताबिक दिल्ली की सड़कों पर बीएस-3 और बीएस -4 की बसें नहीं दौड़ पाएगी
सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर की नाराजगी
दिल्ली में प्रदूषण के हालात को देखते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से हलफनामा दायर करते हुए एक सप्ताह के भीतर किए गए उपायों को बताने के लिए कहा है
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों से लगभग 4500 बसें प्रतिदिन दिल्ली में आती है
उत्तराखंड की जनता और यात्रियों में कन्फ्यूजन
आज देर शाम उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है
जिसमें बताया गया है कि पिछले लगभग एक सप्ताह से विभिन्न समाचारों पत्रों में यह खबर आ रही है कि 1 नवंबर 2023 से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगी
जिससे आम जनता और यात्रियों में एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है
लागू होंगें भारत स्टेज व् अन्य मानक
उत्तराखंड परिवहन निगम ने बताया है कि दिल्ली सरकार के सचिव ने एक सर्कुलर/पत्र जारी किया है
यह सर्कुलर में हरियाणा ,राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों के दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों के संबंध में है
इस सर्कुलर के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में प्रारंभ होने वाली और दिल्ली में जाने वाली बसों के लिए इलेक्ट्रिक बसें, सीएनजी,भारत स्टेज- 6 मॉडल के वाहनों के मानक लागू होंगे
और ये है सही स्थिति
उत्तराखंड परिवहन निगम ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया है कि
इस सर्कुलर में उत्तराखंड राज्य से अथवा उत्तराखंड परिवहन निगम की दिल्ली में प्रवेश करने वाली बसों पर रोक लगाने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है
अर्थात उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें पूर्व की भांति सामान्य रूप से चलती रहेगी