
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल की पत्रकार वार्ता आज प्रान्त कार्यालय देहरादून में हुई जिसमे स्वाधीनता के 75वें वर्ष में साल भर में होने वाले अभियान और आगामी कार्यक्रमों के बारे में मीडिया को जानकारी दी गयी ।
अभाविप की प्रदेश मंत्री काजल थापा ने कहा कि, इस वर्ष भारत की स्वाधीनता की 75वें वर्षगांठ पर उत्तरांचल प्रान्त के सभी संगठनात्मक 22 जिलों में “एक गाँव एक तिरंगा” अभियान के साथ 4675 स्थानों पर 15 अगस्त 2021 को तिरंगा फहराया जायेगा। एक गाँव से एक संयोजक बनाया जायेगा जो इस अभियान को सफल रूप देंने में सहायक होंगे |
प्रान्त अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने बताया कि पुरे वर्ष भर अभाविप ने उत्तरांचल प्रान्त में कई कार्यक्रम करने की योजना बनायी है।
जिसमें पूर्व सैनिक व शहीद जवानों के परिवारों के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम कराएगी, इसके अलावा उत्तरांचल के 75 महापुरुषों की जीवनी पर पुस्तक अनुमोदित की जाएगी, उत्तरांचल प्रान्त की महिलाओं की गौरव गाथा के विषय को लेकर पुस्तक लिखी जाएगी।
प्रान्त भर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। देश के सभी महापुरुषों के जीवनी पर व्याख्यान करने की भी योजना है, वहीं खेल कूद के क्षेत्र में भी विद्यार्थी परिषद् इस वर्ष खेल प्रतियोगिताएं कराएगी |
ऐसी सभी योजनाओं के साथ अभाविप उत्तरांचल प्रान्त स्वाधीनता के 75वें वर्ष को हर्षो उल्लास के साथ मनाने जा रही है|
जिला सह संयोजक विशाल सिंह भी पत्रकार सम्मलेन में उपस्थित रहे।