Dehradun

वकील भी हैं कोरोना योद्धा,टीकाकरण के साथ ही मिले ऑफिस खोलने की अनुमति

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से जिलाधिकारी,देहरादून व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,देहरादून को भी भेजा गया है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा अधिवक्ताओं को एक टिप्पणी में फ्रंटलाइन कोरोनावरियर्स बताया गया है।

इस टिप्पणी में कहा गया है कि कोरोना योद्धाओं की तरह ही अधिवक्ताओं को टीकाकरण किया जाए। इसके साथ ही न्यायिक कार्य करने के लिए कार्यालय खुलना आवश्यक है।

अन्य न्यायालयों की तरह ही स्थानीय अधिवक्ताओं, स्टांप वेंडर, क्लर्क, टाइपिस्ट आदि को भी अपना कार्यालय खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।

बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि कॉविड काल में अधिवक्ताओं को न्यायालय आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ऑफिस बंद होने के कारण युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अधिवक्ताओं को न्यायालय आने – जाने में पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से रोक कर परेशान किया जा रहा है जो कि इस समय उचित नहीं है।

अधिवक्ता भी फ्रंटलाइन वारियर की तरह ही काम कर रहे हैं ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा,अधिवक्ता सुरेश भट, अधिवक्ता मोहम्मद जुबेर, अधिवक्ता विशाल

अग्रवाल, अधिवक्ता साकिर हुसैन, अधिवक्ता महेश कुमार लोधी, अधिवक्ता रमन कुमार भट्टी, अधिवक्ता फैजान

अली, अधिवक्ता सुनील कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार उर्फ आकाश अधिवक्ता, संजय सिंह, राजीव कुमार,

सुशील बोरा आदि लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!