Exclusive

डोईवाला शुगर मिल ‘पेराई’ को लेकर पक्ष-विपक्ष ने छोड़े बयानों के तीर

 देहरादून :सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई-सत्र उद्घाटन करने के अगले ही दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।मुख्यमंत्री के पेराई-सत्र के उद्घाटन के दौरान ही प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने मिल से जुडी कई मांगों को लेकर अपना रोष व्यक्त करते हुए धरना दिया था।

शुगर मिल डोईवाला के नए सत्र के उद्घाटन के अगले दिन तक गन्ने की पेराई शुरू न हो पाना क्षेत्र में खासा चर्चा का विषय बना रहा

गन्ना किसानों और शुगर मिल की खासी जानकारी रखने वाले डोईवाला गन्ना कृषक सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन गुलशन अरोड़ा का आरोप है कि सरकार और मिल प्रशासन द्वारा समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गयी जिसके चलते नए सत्र के उद्घाटन के बावजूद अभी तक गन्ने की पेराई शुरू नहीं हो पायी है। श्री अरोड़ा का कहना था कि मिल के लिए आवश्यक रोलर अभी पहुंचे नहीं है जिस कारणवश अभी शुगर मिल को पेराई शुरू करने में 15 दिसंबर तक का समय लग सकता है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता करण वोहरा का कहना है कि पेराई शुरू होने में देरी जैसी कोई बात नहीं है ,मिल कल तक सुचारु रूप से कार्य करना शुरू कर देगी। श्री वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत डोईवाला शुगर मिल और किसानों के हितैषी हैं इसीलिए उन्होंने सभी के हितों को ध्यान में रखकर मिल में इथेनॉल प्लांट लगाने की पहल की है।

शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी मोहन सिंह रावत ने कहा कि आज मिल के बॉयलर की टेस्टिंग कर ली गयी है जल्द ही एक-आध दिन से गन्ना पेराई का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!