DehradunUttarakhand

सुनहरा अवसर : “सिपेट-डोईवाला” में नये सेशन के स्पॉट एडमिशन के लिये इस डेट तक करें आवेदन

Dehradun : Central Institute of Petrochemical Engineering And Technology ,CIPET केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में सत्र 2023 से प्रारंभ होने वाले डिप्लोमा प्रशिक्षण प्रवेश के लिए इक्छुक अभ्यर्थियों के स्पॉट एडमिशन के जरिये आवेदन प्रारंभ हो गए है |

यह जानकारी सिपेट कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिषेक राजवंश ने दी |

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल पास करने के बाद जो छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा लेना चाहते हो, उनके पास सिपेट कॉलेज से डिप्लोमा करने का सुनहरा अवसर है, इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो चुका है,

इक्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई तक स्पॉट एडमिशन के माध्यम से एडमिशन ले सकते है |

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

सिपेट कॉलेज, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का राष्ट्रीय संस्थान है, जो जनपद देहरादून के डोईवाला में है |

सिपेट कॉलेज में 6 सेमेस्टर (तीन वर्षीय) इंजी०/टेक्नो० के दो डिप्लोमा कोर्स होते है, डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (डी पी टी) और डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी (डी पी एम टी),

डिप्लोमा कोर्स पूरा होने के पश्चात् प्लास्टिक की आधुनिकतम कंपनियों में रोजगार भी मुहैय्या कराया जाता हैं,

जैसे की अमीरात दुबई, गोदरेज, प्रिंस पाइप्स, डिक्सन, सुप्रीम, यूफ्लेक्स, मिंडा, लाइफ़लॉन्ग, वेक्टस, गिलार्ड, जीनस आदि में छात्राओं को रोजगार दिया गया है |

सिपेट 55 वर्षो से निरंतर प्लास्टिक्स एवं पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में अति उत्कृष्ट कार्य कर रहा है |

डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए | सिपेट छात्र-छात्राओं को पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में शानदार करियर और अच्छा भविष्य प्रदान करता है |

छात्र-छात्राएं एडमिशन के लिए किसी भी जानकारी के लिए 7409384728, 7457001353 नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है या ईमेल training.cipetdehradun@gmail.com पर भी कर सकते है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!