DehradunHealthNationalUttarakhandWorld

Chardham Yatra Health Advisory : ब्रेकिंग न्यूज़ : चारधाम यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी हुई जारी,जाने महत्वपूर्ण बिंदु

Chardham Yatra Health Advisory

उत्तराखंड शासन ने आज चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है.
Health Secretary Radhika Jha स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने जिलाधिकारियों,मुख्य चिकित्साधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिये हैं.

> रिस्पांस टाइम कम के लिए ऑन रूट मोबाइल एंबुलेंस

> तीर्थ यात्रियों को तत्काल राहत के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा

> 15-15 दिनों के रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों की तैनाती

> उच्च हिमालय 2700 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हैं तीर्थ स्थल

>हाई बीपी,डायबिटीज और हार्ट पेशेंट रखें अपना विशेष ख्याल

> स्वास्थ्य जानकारी 104 व एंबुलेंस के लिए 108 हेल्पलाइन नंबर

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग लेते हुये सभी जिलाधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी और प्रतिदिन रिव्यु कर सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिये हैं

ऑन रूट मोबाइल एंबुलेंस

श्रीमती झा ने आपात स्थिति में यात्री को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने और रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए जिला अधिकारियों को ऑन रूट मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं.

शिथिलता पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने कहा है चार धाम यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है.
लेकिन यात्रा ड्यूटी में शिथिलता एवं अनुपस्थित चिकित्सक एवं कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था

हेल्थ एडवाइजरी में चार धाम पर आने वाले यात्रियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के अनुसार यात्रा पर आने की सलाह दी गई है ताकि यात्रा में किसी प्रकार की प्रतिकूल स्वास्थ्य स्थितियों का सामना ना करना पड़े

यात्रा में आपदा एवं आकस्मिक परिस्थितियों के अंतर्गत मरीजों अथवा प्रभावित तीर्थ यात्रियों को तत्काल राहत के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

सचिव ने कहा कि संबंधित जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभावित मरीज वाह तीर्थयात्री को एअरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश तक उपचार हेतु तुरंत ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे.

रोस्टर के आधार पर चिकित्स्कों की तैनाती

स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारी चमोली के अनुरोध पर तुरंत 1 फिजीशियन को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में तैनात करने के निर्देश महानिदेशक स्वास्थ्य को दिए हैं.

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज दून के प्रधानाचार्य को 15-15 दिनों के लिए रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों की तैनाती चार धाम यात्रा के दौरान किए जाने के लिए कहा है.

चारधाम यात्रियों के लिये जारी की हेल्थ एडवाइजरी

चारधाम यात्रा 2022 के यात्रियों के स्वास्थ्य हेतु दिशा-निर्देश हेल्थ एडवाइजरी में कहा गया है कि चार धाम यात्रा में समस्त तीर्थ स्थल उच्च हिमालई क्षेत्र में स्थित हैं जिनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मीटर से भी अधिक है

उन स्थानों में यात्रीगण अत्यधिक ठंड ,कम आद्रता ,अत्यधिक अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन ,कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं इसलिए सभी तीर्थ यात्रियों के सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है.

स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें

पूर्व से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नंबर और चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाइयां अपने साथ रखें.

अति वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों एवं पूर्व में कोविड-19 ग्रसित व्यक्तियों के लिए यात्रा पर ना जाना या कुछ समय के लिए स्थगित करना उचित होगा.

तीर्थ स्थल पर पहुंचने से पूर्व मार्ग में 1 दिन का विश्राम करना उचित होगा.

गर्म एवं ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य रखें.

हृदय रोग, श्वास रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते समय विशेष सावधानी बरतें.

लक्षण जैसे सिर दर्द होना ,चक्कर आना, घबराहट का होना, दिल की धड़कन तेज होना ,उल्टी आना ,हाथ-पांव व होठों का नीला पड़ना , थकान होना ,सांस फूलना, खांसी होना अथवा अन्य लक्षण होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं 104 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करें.

सनस्क्रीन एसपीएफ -50 का उपयोग अपनी त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए करें.

अल्ट्रावॉयलेट किरणों से अपनी आंखों के बचाव के लिए सनग्लासेस का उपयोग करें.

यात्रा के दौरान पानी पीते रहें और भूखे पेट ना रहे.

लंबी पैदल यात्रा के दौरान बीच-बीच में विश्राम करें.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में व्यायाम से बचें.

किसी भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए 104 एवं एंबुलेंस के लिए 108 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!