सीमान्त गांव का करेंगें दौरा,केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून :आज केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बाद पर्यटन उद्योग को वापस लाना एक चैलेंज है,सभी राज्यों को मिलकर प्रयास करना चाहिए उन्होंने सुझाव दिया कि
सभी राज्यो को आपस में हेल्दी कंपटीशन करना चाहिए तभी पर्यटन को बढ़ाया जा सकता है और राज्यो को ‘पीएम गति शक्ति योजना’ (PM Gati Shakti) से भी सहयोग लेना चाहिए उन्हें देखना चाहिए के पर्यटन को बढ़ाने के लिए किन-किन मंत्रालय से मदद की जा सकती है.
उत्तराखंड राज्य में पर्यटन में बहुत सारी संभावनाएं हैं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पर्यटन मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तरकाशी के सीमांत गांव हर्षिल मुखबा आदि का भ्रमण करेंगे
जहां वह सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत करेंगे, उसके बाद गांव मुखबा में शिक्षक एवं छात्राओं के साथ बातचीत,मिड डे मिल एवं अन्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा साथ ही सामुदायिक केंद्र एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, महिला अधिकारिता एवं वित्तीय समावेश और स्वास्थ सुविधाओं पर बातचीत करेंगे रात्रि प्रवास एवं विश्राम हर्षिल के मुखबा गांव में करेंगे.
सोमवार सुबह वह प्रस्थान करेंगे.
स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा,जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सैनी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति रामकिशन, माजरी मंडल महामंत्री मंगल रौथान, सभासद हिमांशु राणा, संदीप नेगी सुबोध नौटियाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे