बेरोजगार डिप्लोमा/डिग्री एक्स-रे टेक्नीशियन संगठन ने की सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भेंट

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक्सरे टेक्नीशियन बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की
संगठन के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उनके मामलों में सकारात्मक पहल करने के लिए उनका धन्यवाद किया गया है
आज बेरोजगार एक्सरे टेक्नीशियन संघ के कार्यकारणी सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की जिस दौरान अहम बिंदुओ पर चर्चा हुई
जिसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार है
१- वर्षवार की नियमावली का कार्य सुचारु रूप से अग्रसित है. जल्द ही कार्य समापन होगा.
२-स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र PHC में भी एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों को बढ़ाने का आश्वासन दिया.
३- स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बतलाया गया कि ३४ पदों वाली विज्ञप्ति संशोधन के लिए विचाराधीन है..
आज इस मुलाकात मे कार्यकारणी के अध्यक्ष चन्द्र बल्लव भट्ट, सचिव पंकज सजवान, उपाध्यक्ष राजपाल रावत, देवेंद्र, सुनील और अन्य सदस्य मौजूद रहे.