DehradunUttarakhand

दर्दनाक हादसा : गन्ने की ट्रॉली से टकराई कार,एक की ऑन द स्पॉट मौत 3 घायल

Tragic accident : Car accident near Bhaniawala flyover, one killed on the spot, 3 injured

डोईवाला के भानियावाला फ्लाईओवर के पास एक कार दुर्घटना हो गयी जिसमें हरियाणा निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि कार सवार तीन अन्य घायल हैं.

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : सड़क पर खड़ी गन्ने की ट्रॉली से टकराई कार

आज हरिद्वार से देहरादून की की दिशा में जा रही एक अल्टो कार का एक्सीडेंट हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सफेद रंग की ऑल्टो कार संख्या UK 07 AF 2499 में हरियाणा के करनाल में रहने वाले 4 व्यक्ति सवार थे.

यह कार जैसे ही भानियावाला फ्लाईओवर की ओर जा रही थी तभी सड़क पर खड़े गन्ने से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली से जा टकराई.

गले और आँख के नजदीक जा घुसे गन्ने

इस एक्सीडेंट में ड्राइवर सीट के बगल में बैठे हुए यात्री की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.

ड्राइवर सीट के बगल में फ्रंट सीट पर करनाल निवासी 64 वर्षीय गजानन अग्रवाल बैठे हुए थे.

जब कार की टक्कर गन्ने से भरी ट्रॉली से हुई तो गजानन अग्रवाल के गले में गन्ना घँस गया जबकि एक गन्ना उनकी आंख के पास जा घुसा था जिससे उनकी जीभ मुंह से बाहर निकल आई और उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.

एक्सीडेंट होने पर आसपास के व्यक्तियों के द्वारा किसी तरह से उन्हें कार से बाहर निकाल कर सड़क पर लिटाया गया
कार के ड्राइवर की हालत भी बेहद नाजुक बनी हुई है.

महिला की टूटी हाथ की हड्डी

गजानन अग्रवाल के अलावा कार में 51 वर्षीय सरोज अग्रवाल सवार थी जिनके हाथ की हड्डी टूट गई है.

कार में सवार 52 वर्षीय आलम देई और 44 वर्षीय मोंटू भी घायल हुआ है.

दुर्घटना की सूचना पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों और मृतकों हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट पहुंचाया गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

सभासद ने जताया प्रशासन के विरुद्ध रोष

वार्ड संख्या 2 के सभासद बलविंदर सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि आज की सड़क दुर्घटना का एक बहुत बड़ा कारण हाईवे पर खड़े गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक है.

आज भी दुर्घटना के वक्त भानियावाला फ्लाईओवर के नजदीक गन्ने के ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की 3-3 लाइनें बनी हुई थी.

सरदार बलविंदर सिंह का कहना है कि इस प्रकार गन्ने के ट्रैक्टर ट्रॉली के अव्यवस्थित ढंग से खड़े रहने की वजह से होने वाली परेशानियों को लेकर सुगर मिल प्रशासन और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को भी बार-बार निवेदन किया गया है परंतु इसका कोई हल नहीं निकाला गया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!