Dehradun

डोईवाला के लच्छीवाला में पेड़ सड़क में गिरने से यातायात प्रभावित

Traffic affected due to tree falling on the road in Lachhiwala of Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज तेज बारिश के चलते डोईवाला के लच्छीवाला में एक भारी-भरकम पेड़ बीच सड़क में आ गिरा जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते आज एक पेड़ लच्छीवाला में मुख्य मार्ग पर आ गिरा

यह पेड़ लच्छीवाला स्थित प्रसिद्द सौम्या फास्ट फूड के सामने गिरा बताया जा रहा है

पेड़ गिरने से मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया

जिसके बाद पेड़ को काटकर यातायात को फिर से सुचारु किया गया

इस दौरान कुछ समय के लिए विधुत आपूर्ति भी बाधित रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!