CrimeDehradun

डोईवाला के भरे बाजार से सुबह-सुबह बाइक ले भागा चोर

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : आज सुबह डोईवाला के चौक बाजार से एक दुकानदार की बाइक चोरी हो गई है

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है

डोईवाला के चौक बाजार पर देहरादून मार्ग पर सत्यपाल अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति की एक पूजा सामग्री की दुकान है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो इसी दौरान एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा जिसने दुकान के बाहर खड़ी उनकी चाबी लगी हुई बाइक देखी

युवक ने दुकान के बाहर खड़ी सत्यपाल अग्रवाल की सुपर स्प्लेंडर बाइक को स्टार्ट किया और देखते ही देखते रफू चक्कर हो गया

हालांकि जैसे ही यह अज्ञात युवक बाइक पर बैठा वैसे ही दुकानदार ने उसे रोकने के लिए आवाज लगाई

लेकिन वह बाइक स्टार्ट करके भाग खड़ा हुआ

जानकारी के मुताबिक यह युवक इस बाइक को देहरादून की दिशा में लेकर गया है

इस घटना की सूचना डोईवाला पुलिस को दी गई है

इसके बाद कोतवाली से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिनके द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!