
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला पुलिस को जंगल के भीतर एक पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है
फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है
जानकारी के अनुसार डोईवाला से देहरादून की ओर जाते हुए मणि माई मंदिर से कुआंवाला देहरादून की दिशा में जंगल के भीतर एक लाश पेड़ से लटकी हुई थी
मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर अंदर जंगल में एक पुरुष की लाश पेड़ से लड़की हुई थी
घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक पेड़ की टहनी पर नायलॉन की बेल्ट और गमछे से एक व्यक्ति की लाश लटकी हुई थी
मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है
जब पुलिस द्वारा इस मृतक के शव की जामा तलाशी ली गई तो उससे कोई पहचान से जुड़ा हुआ परिचय पत्र इत्यादि नहीं मिला है
हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में इस अज्ञात शव को लेकर उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों से जानकारी की गई है लेकिन फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है
पुलिस द्वारा शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और उसकी पहचान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं